एनएसयूआई छात्र नेता के समर्थकों ने, दुर्ग के मेडिकल ऑफिसर को घसीट घसीट कर मारा डॉक्टर को आई गंभीर चोट
4 years ago
600
0
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. जयंत चन्द्रकार जो जिला अस्पताल दुर्ग में मेडिकल आफिसर तथा शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में पढ़ाई कर रहे है | कुछ दिनों से ईमरजेंसी ड्यूटी शिशु वार्ड में रात ९ बजे से सुबह ९ बजे तक लगी थी | घर से खाना खाने के बाद डॉक्टर ड्यूटी पर मोटर साइकिल में जिला अस्पताल में पहुंच कर स्टाफ पार्किंग के पास एमसीएच बिल्डींग के अंदर गाड़ी खडा कर रहे थे |
इसी वक्त एनएसयूआई छात्र नेता ने विवाद शुरू किया, इसके बाद उसके समर्थकों ने डाॅक्टर को चारों तरफ घेर लिया और फिर उनकी जमकर पिटाई शुरू कर दी।
घटना में डॉ. को गंभीर चोट आई है। डॉ. ने तत्काल कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।