• Health
  • इन सुन्दर दिखने वाले फलों से रहें अलर्ट, सबसे जहरीले फलों में होती है इनकी गिनती

इन सुन्दर दिखने वाले फलों से रहें अलर्ट, सबसे जहरीले फलों में होती है इनकी गिनती

3 years ago
521

स्टार फ्रूट एक मीठा और खट्टा फल है. इसमें कैलोरी कम होती है और फाइबर, विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. हालांकि, अगर आपको गुर्दे की समस्या है तो आप इस फल को खाने से पहले एक बार डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें. दरअसल, पीले स्टार फल में उच्च मात्रा में ऑक्सालेट पाए जाते हैं जो गुर्दे की समस्या वाले लोगों के लिए खतरनाक है. इसे ज्यादा खाने से किडनी खराब हो सकती है, दिल का दौरा पड़ सकता है और यहां तक कि मौत भी हो सकती है.

आड़ू पर साठ से अधिक कीटनाशक पाए गए हैं. इसके बीज में एमिग्डालिन नामक एक यौगिक होता है जो पेट में जाने पर हाइड्रोजन साइनाइड में बदल जाता है और जहर बन जाता है.

बैंगनी रंग की पोकबेरी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है. इसे खाने पर पेट में दर्द, मतली, उल्टी और खूनी दस्त तक हो सकते हैं. इसका बीज भी बहुत जहरीला होता हैं और यहां तक कि ये आपके तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित कर देती है.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़