कोरोना अपडेट
■छत्तीसगढ़ में कोरोना मृत्यु दर 1%
■छत्तीसगढ़ में संक्रमण 9.6%
●छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन एवं नाईट कर्फ्यू की जरूरत नहीं, भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री,ने कहा- छत्तीसगढ़ में संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है. प्रतिदिन 23 हज़ार टेस्टिंग की जा रही है. कोरोना के मामले में 50 फ़ीसदी कमी आई है. कोरोना संक्रमण के हालात नियंत्रित होने के कारण लॉक डाउन या नाइट कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है.
छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित-227328 के साथ, रिकवरी रेट-88.74% और कुल मौतें-2768
……………………………..
●छत्तीसगढ़ में कोरोना कंट्रोल में-टी एस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री,टी एस सिंहदेव ने कहा-राज्य में कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन जहां ज्यादा कोरोना पॉज़िटिव मिल रहे हैं वहां कंटेन्मेंन ज़ोन बनाया जा सकता है. वेक्सीन आने और सभी तक पहुँच ने तक 1 साल लग सकता है, तब तक लोगों को ‘मास्क’ का उपयोग करना ही होगा । ‘सोशल डिस्टेस्टिंग’ औऱ ‘हैंड हाइजीन’ का पालन करना ही एकमात्र उपाय है ।