कोरोना अपडेट, नई गाइडलाइंस जारी
4 years ago
437
0
■ 1 से 31 दिसंबर तक रहेगा प्रभावी
●राज्यों को मिली नाइट कर्फ्यू लगाने की छूट
●लॉक डाउन के लिए केंद्र की मंजूरी अनिवार्य
●कंटेन्मेंन जोन में सख्ती
●राज्य अपने हालात के हिसाब से पाबंदी लगा सकते हैं
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ‘कोविड-19’ के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है, जो 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिसम्बर के लिए ‘निगरानी,रोकथाम और सावधानी’ दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि- ‘मुख्य लक्ष्य देश में कोविड-19 के खिलाफ मुकाबले में जो सफलता मिली है, उसे हर हालात में बनाये रखना है’.
—————————————-
●भारत में कुल संक्रमित-92,22,216
●छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित-229293
●भारत में कुल मौतें-1,34,699
●छत्तीसगढ़ में कुल मौतें-2783