प्रदेश में आज 11 मरीज की उपचार के दौरान मौत एवं 1584 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
4 years ago
167
0
आज 11 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 3156 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 63 हजार 485 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 42 हजार 922 स्वस्थ हुए हैं।
जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या –
दुर्ग- 122
राजनांदगांव- 69
बालोद- 68
बेमेतरा- 43
कवर्धा- 24
रायपुर- 333
धमतरी- 81
बलौदाबाजार- 44
महासमुंद- 72
गरियाबंद- 19
बिलासपुर- 80
रायगढ़- 119
कोरबा- 72
जांजगीर- 125
मुंगेली- 04
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 08
सरगुजा- 59
कोरिया- 40
सूरजपुर- 47
बलरामपुर- 46
जशपुर- 42
बस्तर- 07
कोंडागांव- 22
दंतेवाड़- 07
सुकमा- 01
कांकेर- 21
नारायणपुर- 02
बीजापुर- 05
अन्य राज्य- 02