कोरोना का नया स्वरूप
●ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आया
●ब्रिटेन से 1 महीने में 50,832 लोग आए
●कोरोना वायरस(स्ट्रेन) के संक्रमित लोग भारत में भी
●भारत ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगायी
●छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट
………………………………….
देश में जहां कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है वहीं ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया ‘स्ट्रेन’ मिलने से दहशत में आ गए लोग.भारत ने पिछले एक महीने
(25,नवंबर-22 दिसम्बर) ब्रिटेन से भारत आये सभी लोगों की सूची तैयार कर ली है. केन्द्र के अनुसार, एक महीने में कुल 50,832 लोग ब्रिटेन से भारत आये हैं । सबसे ज्यादा 16,281लोग दिल्ली में.
■छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट
ब्रिटेन से आने वालों को दिल्ली या मुंबई एयरपोर्ट पर RTPCR की रिपोर्ट दिखानी होगी.राज्य सरकार(छत्तीसगढ़) ने सभी कमिशनरों और क्लेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है. निर्देश में कहा गया है-यूके से आने वाले ‘कोरोना पॉज़िटिव’ मरीज़ को ‘कोविड सेंटर’ में भर्ती कराना होगा.
■कोरोना काल में भी बड़ी राहत
■28 दिसम्बर को आ रही है वैक्सीन
‘फाइजर औऱ बायोइंटेक’ वैक्सीन की पहली खुराक 28 दिसम्बर को भारत आ रही है.
■केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, डॉ. हर्षवर्द्धन का बयान
■वैक्सीन को लेकर तैयारियां
केन्द्र और राज्य सरकारों को लेकर तैयारियां बहुत पहले ही शुरू की जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा-260 जिलों में 20,000 से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग मिल भी चुकी है.