सेहत आसपास
4 years ago
321
0
सेहत । नींबू का रस चेहरे के लिए उपकारी तो है, किंतु नींबू का रस सीधे त्वचा पर लगाने से त्वचा में जलन हो सकती है. चेहरे पर मौजूद व्हाइटहेड्स औऱ सन स्पॉट्स से लेकर झुर्रियों को दूर करने औऱ रंग साफ़ करने के लिए चेहरे पर सीधे नींबू का रस लगा लेते हैं, पर यह त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
जिन लोगों की त्वचा बहुत सवेदनशील होती है, उन्हें किसी खट्टे फल को लगाने की सलाह नहीं दी जाती है. खट्टे रस से सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने से मार्गरिटा बर्न याने जलन से पीड़ित हो सकते हैं, जिसे फाइटो फोटोडर्मा टाइटिस भी कहा जा सकता है.
[ सेहत हेल्थ न्यूज़, विशेषज्ञ डॉक्टर की जानकारी के आधार पर, ‘छत्तीसगढ़ आसपास’, प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़.]
◆◆◆. ◆◆◆. ◆◆◆.
chhattisgarhaaspaas
Previous Post सम्मान
Next Post बस्तर । ब्रेकिंग न्यूज़