सिंगल डोज वाली ‘स्पुतनिक लाइट’ वैक्सीन आ गई, 80 प्रतिशत तक है प्रभावशाली
4 years ago
518
0
रूस के गमालया इंस्टीट्यूट ने कोरोना वैक्सीन विकसित किया है, एक डोज इस वैक्सीन की कोरोना वायरस के विरुद्ध 79.4 प्रतिशत प्रभावीशाली है. रसियन डॉयरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 100 डॉलर कीमत की है, जो निर्यात के लिए रेडी है.
रूस में 5 दिसंबर 2020 से लेकर 15 अप्रैल 2021 तक चलने वाले वैक्सीनेशन कार्यक्रम में कई लोगो को वैक्सीन को डोज दी गई जिसके 28 दिन बाद किए गए आंकलन में स्पुतनिक लाइट के सिंगल डोज की प्रभावशीलता 79.4 प्रतिशत पाई गई है.
भारत में स्पुतनिक वी की डेढ़ लाख वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है, वहीं अगले दो दिनों में डेढ़ लाख वैक्सीन की दूसरी खेप आ जाएगी. वैक्सीन की तीसरे ट्रायल की अंतरिम रिपोर्ट मई के अंत तक आ जाएगी.