देश के किसान के खाते में अगले महीने आने वाले है 4,000 रुपये, 30 जून तक सभी किसान करा लें रजिस्ट्रेशन.
कोरोना वायरस के बीच सरकार देश के किसान की लगातार मदद कर रही है. पिछले साल भी करोड़ों किसानों के लिए कई फायदे वाली योजनाएं शुरू की गई थीं. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पहले से काफी पॉपुलर है. इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपए जमा करती है. 2000-2000 रुपए की तीन किस्तों में किसानों के खाते में पैसे डाले जाते हैं. इस साल भी PM Kisan योजना की किस्त का पैसा आने वाला है.
अगर आप इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 30 जून से पहले रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो आपको दो किस्तों का पैसा एक साथ मिल जाएगा. इसलिए, आप 30 जून से पहले इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कर लें. ताकि आपको एक साथ दो किस्तों का पैसा मिल जाए. यह पैसा सीधे आपके खाते में सरकार की तरफ से ट्रांसफर किया जाता है.
तो आइए जानिए आखिर किस तरह से करें रजिस्ट्रेशन,
– सबसे पहले आपको पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा.
– इसके बाद इसमें फॉर्मर्स कॉर्नर में जाएं.
– यहां पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
– इसके बाद आपको अपना आधार नंबर भरना होगा.
– इसके बाद आपको राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा. साथ ही कैप्चा कोड भी भरना होगा.
– इसके बाद आगे की प्रक्रिया जारी रखनी होगी.
– इस फॉर्म में आपको अपने बारे में पूरी जानकारी भरनी होगी.
– इसके साथ, बैंक खाते के बारे में जानकारी देनी होगी. साथ ही पूरी पर्सनल इन्फॉर्मेशन देनी होगी.
– इसके बाद बैंक डिटेल्स देनें होंगे.
– इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
जानिए रजिस्ट्रेशन के बाद कब तक आएगी अगली किस्त,
जिन किसानों ने 30 जून तक रजिस्ट्रेशन का काम पूरा कर लिया. उनके खाते में दो किस्तों का पैसा एक साथ यानी 4,000 रुपये जुलाई में सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. जिसका मतलब यह है कि अगर आपने 30 जून तक रजिस्ट्रेशन कर लिया तो आपको दोहरा लाभ मिलेगा.