• poetry
  • ■कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष : ■कुनाल राही.

■कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष : ■कुनाल राही.

4 years ago
179

♀ श्री कृष्ण जन्माष्टमी
♀ कुनाल राही
♀ पीलीभीत, उत्तरप्रदेश

अष्टमी की रात को,
तीव्र बरसात को,
चमत्कार हो गया,
देवकी के नंदन का,
अवतार हो गया,
****
1-भयभीत कंस से,
कंस के आतंक से,
सीघ्र ही प्रबंध कर,
ले चले हैं नंद के घर,
लेके चले बसुदेव तो,
हर पहरेदार सो गया,
देवकी के नंदन का,
अवतार हो गया,
****
2-काली घटा की आड़ थी,
यमुना जी में बाढ़ थी,
शीश धरे बसुदेव नंदन,
यमुना में करे यमुना अभिनंदन,
शेष छाया का आकार हो गया,
देवकी के नंदन का,
अवतार हो गया,
*****
3-देवकी का आभाग्य है,
यशोदा का सौभाग्य है,
बसुदेव जुदाई झेल रहे,
हरि नंद बाबा घर खेल रहे,
राही निडर ये कैसा अजब,
हरि का विचार हो गया,
देवकी के नंदन का,
अवतार हो गया,
अष्टमी की रात को,
तीव्र बरसात को,
चमत्कार हो गया,
देवकी के नंदन का,
अवतार हो गया।।

●कवि संपर्क-
●79002 12074

■■■ ■■■

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़