■हिंदी दिवस पर विशेष : ■रितु शर्मा.
3 years ago
203
0
♀ हिंदी से हम हैं.
♀ रितु शर्मा.
[ दिल्ली ]
अनेक भाषाएँ हैँ भारत में
अनेक बोलियाँ हैँ भारत में
हम हिंदी से जाने जाते हैँ
हम हिंदी से पहचाने जाते हैँ
अ से ज्ञ तक ज्ञान निराला है
वर्णमाला का सुख निराला है
कितनी भी अंग्रेजी बोली जाए
सुकून तो बस हिंदी से आए
नमन हिंदी का विकास करें
नमन हिंदी का विकास किए
हिंदी की बिंदी बड़ी सुन्दर है
हिंदी बसी दिल के अंदर है
चौदह सितम्बर कुछ खास है
हिंदी दिवस मनाने का मास है
हिंदी में अभिवादन हम करें
हिंदी को नमन हम सब करें
आओ हिंदी हिंदी हिंदी हो जाए
तिरंगी हिंदी की बिंदी हो जाए
हिंदी हम वतन हैँ हिंदी से हम हैँ
हिंदी का प्रयोग करें हिंदी हम हैँ
■■■ ■■■
chhattisgarhaaspaas
Previous Post ■ पुस्तक समीक्षा. ■ ‘तुम प्रेम हो’.