• poetry
  • ■साहित्य आसपास. ■गीता विश्वकर्मा ‘नेह’.

■साहित्य आसपास. ■गीता विश्वकर्मा ‘नेह’.

3 years ago
217

♀ ग़ज़ल
♀ गीता विश्वकर्मा ‘नेह’
[ बालको नगर,कोरबा,छत्तीसगढ़ ]

लोग अक्सर वो ज़माने से ख़फा होते हैं,
जिनके अरमान अधूरे से सदा होते हैं ।

ओढ़कर शक्ल पे मुस्कान फिरे वो हरदम,
मुश्किलों से ही घिरे जिनकी वफ़ा होते हैं ।

जीतने का है हुनर हार तुम्हें जो दिखता,
इस तरह प्यार में अपनों की दुआ होते हैं ।

रूह तक इश्क समाया हो सनम का जिसमें,
क्या ज़माने के सितम से वो फ़ना होते हैं ।

माज़रा क्या है जलन ‘नेह’ से रखने वालों,
उनके इज़हार में तो सिर्फ अना होते हैं ।

●●● ●●●

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़