■बचपन आसपास •तारक नाथ चौधुरी.
4 years ago
120
0
●हम तीन
-तारकनाथ चौधुरी
[ चरोदा,भिलाई-छत्तीसगढ़ ]
चुप-चुप रहते हैं
बडे़ भैय्या
सबकी सुनते हैं
बडे़ भैय्या
जो माँगो वो
ला देते हैं,
पापा जैसे हैं
बडे़ भैय्या।
🙎♂️
मँझले भैय्या की
शैतानी
याद दिलाती सबको
नानी
अपनी जि़द मनवा
लेते हैं,
कभी किसी की बात
न मानी।
🙎♂️
मैं घर पर सबसे
छोटा हूँ,
बड़के-मँझले से
मोटा हूँ,
है बस एक बुराई
मुझमें,
देर सुबह तक मैं
सोता हूँ।
●कवि संपर्क-
●8349408210
◆◆◆ ◆◆◆