- Home
- Chhattisgarh
- ■पहल : पर्यावरण को बचाने के लिए पौध रोपण के साथ पौधों का पेड़ बनते तक संरक्षण की भी जिम्मेदारी लें-अमिताभ भट्टाचार्य. [ स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भिलाई ]
■पहल : पर्यावरण को बचाने के लिए पौध रोपण के साथ पौधों का पेड़ बनते तक संरक्षण की भी जिम्मेदारी लें-अमिताभ भट्टाचार्य. [ स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भिलाई ]
♀ भिलाई
जैसा कि आप देख रहे हैं मानसून अब ज्यादा दूर नहीं !
कई समाजसेवी संस्था कई पर्यावरण प्रेमी खुद होकर आगे बढ़कर पौधरोपण हेतु लगातार पटरी पार वैशाली नगर परिक्षेत्र को हरा भरा बनाने हेतु मुख्य मार्गों के दोनों तरफ विभिन्न जगहों पर मार्केट एरिया में पौधरोपण करने जा रहे हैं या इस हेतु योजना बना रहे हैं , यह कार्य बहुत ही प्रशंसनीय व अनुकरणीय है समाज में ऐसे कार्यों को करने के लिए और भी समाजसेवी संस्थाओं, निजी संस्थाओं के मालिकों, व्यवसायियों को ,बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे ऐसे पर्यावरण प्रेमीयो को हौसला मिलता है और उन्हें सपोर्ट प्राप्त होता है
पेड़ पौधों की वजह से वातावरण शुद्ध होता है एवं अच्छी वर्षा भी होती है जिससे भूजल स्तर बढ़ता है तो आए ऐसे नेक कार्य हेतु हाथ बढ़ाएं
मेरा यह भी अनुरोध है की पौधरोपण के साथ-साथ पौधों के संरक्षण के लिए जो ट्री गार्ड अति आवश्यक होता है वह अभी इसकी कमी है इस हेतु मेरा विनम्र आग्रह है कि लोग व संस्था आगे आए और इन पर्यावरण प्रेमियों को यथासंभव मदद करें ,जिससे पौधरोपण के बाद उन्हें संरक्षण मिल सके !
भिलाई में पटरी पर वैशाली नगर परीक्षेत्र ,इंडस्ट्रियल एरिया व अन्य जगहों पर आज पर्यावरण हेतु पहल करने की बेहद जरूरत है तो आए ऐसे पर्यावरण प्रेमियों का साथ दें एवं उनकी उम्मीद बने व जनहित एवं राष्ट्रहित में अपना योगदान दें!
■■■■■ ■■■■■