- Home
- Chhattisgarh
- दीपावली विशेष लघुकथा – विक्रम ‘ अपना ‘
दीपावली विशेष लघुकथा – विक्रम ‘ अपना ‘
💙
अंतर्व्यथा
-विक्रम ‘अपना’
[ नंदिनी – अहिवारा, जिला – दुर्ग, छत्तीसगढ़ ]
लक्ष्मी पूजन के पश्चात घर के हर कमरों में लाई, खील, बताशे बिगराने का कार्य बच्चे उत्साह से करने लगे।
पहले यह कार्य माँ करती आई थी जो अब अनंत में व्याप्त थीं। दीपावली के पटाखों की धमक से ज्यादा आवाज की खनक व मिठाई से भी मीठी माँ की मोहक मुस्कान पाने को मैं अधीर हो उठा। मैं उन चरण युगलों को ढूंढने में असफल रहा जो मेरे बालों को सहलाकर पल भर में मुझे संसार के ताप से अभय प्रदान कर देती थी।
सब आनंदित थे पर मेरा मन अत्यंत व्याकुल था।
अपनी अंतर्व्यथा, मैं आखिर किससे कहता.
[ •विक्रम ‘अपना ‘ शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, रुआबाँधा भिलाई में ग्रंथपाल के पद पर पदस्थ हैं. •विक्रम ‘ अपना ‘ राष्ट्रीय पुरोधा साहित्य सम्मान 2023 से सम्मानित लेखक हैं. •यह सम्मान ललित अकादमी भारत सरकार नई दिल्ली [छत्तीसगढ़] द्वारा दिया गया.
•संपर्क- 98278 96801]
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️