■भिलाई खबर : ठंठ में सतर्क रहने की जरूरत, करे कोरोना गाइड लाइन का पालन-अमिताभ भट्टाचार्य, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर.
भिलाई जैसा कि प्रशासन के आदेशानुसार कई शहरों में नाइट कर्फ्यू को गाइडलाइंस के दायरे में रखते हुये शिथिल कर दिया गया है ,जिससे व्यापार व सामान्य गतिविधियों में तेजी आना लाजमी है क्योंकि भविष्य हेतु यह भी अतिआवश्यक है !
आम जनता से विनम्र आग्रह है कि इन दिनो छ ग के कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस कोरोना काल मे हम सबको ठंड से बच कर रहने की भी अत्याधिक जरूरत है एवं ध्यान रखने कि बात यह है कि नियमानुसार घरों से कार्य ,व्यापार व अन्य हेतु निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करे ,भीड़ भाड़ से बचे ,व दो गज की दूरी जो अभी भी है जरूरी ,इसे जरूर याद रखे व इसका पालन करे ! साथ ही साथ घर पर वापस आने पर हाथों को साबुन से अच्छे से अवश्य धोये !
उपरोक्त सभी नियमो का पालन हमे अपने जीवन मे भविष्य में भी लांना है व इस हेतु ओरो को भी प्रेरित करते रहना है !
सर्दी के मौसम में मौसमी बुखार,सर्दी इत्यादि होने पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर दवा आरम्भ करने में देरी नही करनी चाहिये !
यह जिंदगी बहुत ही सुंदर व विरल है इसे प्रशासन द्वारा दिये गये नियमानुसार पालन करते हुये अपने जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निर्वहन करना चाहिये !अपने नियमित कार्यकलापों में सुबह एवं शाम का समय अपने लिये देते हुये व्यायाम ,मार्निंग व इवनिंग वाक ,गार्डनिंग इत्यादि हेतु अवश्य निकाले ,जिससे दिन भर आपके अंदर स्फूर्ति बनी रहेगी ,व इम्युनिटी भी बढ़ेगी !
कहा गया है ना जान है तो जहांन है ,तो अपने जान कि कीमत जानिये व अपने लिये भी समय निकाले ,स्वस्थ रहे ,मस्त रहे !
■संपर्क-
■91098 33227
■■■ ■■■