- Home
- Chhattisgarh
- ■डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ‘राष्ट्र शक्ति शिरोमणी’ सम्मान से सम्मानित ‘राष्ट्रीय महिला शिखर सम्मेलन’ में.
■डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ‘राष्ट्र शक्ति शिरोमणी’ सम्मान से सम्मानित ‘राष्ट्रीय महिला शिखर सम्मेलन’ में.
■’स्वयंसिद्धा’ एनजीओ की संस्थापक हैं डॉ. सोनाली चक्रवर्ती.
■अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘आईएमएस’ नोएडा में संपन्न भव्य कार्यक्रम में.
■आयोजन : ‘संपर्क क्रांति’.
भिलाई के लिए बेहद गर्व का पल कि स्वयंसिद्धा एनजीओ की संस्थापक एवं डायरेक्टर डॉ.सोनाली चक्रवर्ती को उनके सामाजिक कार्यों एवं लेखन के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आईएमएस नोएडा में संपन्न भव्य कार्यक्रम में
प्रखर साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन संपर्क क्रांति परिवार दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय महिला शिखर सम्मेलन में
राष्ट्र शक्ति शिरोमणि द्वारा सम्मानित किया गया।
पूरे भारतवर्ष से अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली 108 महिलाओं को। इस सम्मान से नवाजा गया।
इन्हें सम्मानित किया गया पद्मश्री गुलाबो सपेरा(भारत) शिक्षाविद व अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता (लंदन) डॉ.परीन सोमानी एवं ज्योतिषाचार्य श्रीमती रेखा वोहरा द्वारा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गण पद्मश्री कमलिनी अस्थाना ,पद्मश्री नलिनी अस्थाना( कथक नृत्यांगना) श्रीमती शिल्पा गुप्ता चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर आईएमएस नोएडा,
डॉक्टर बीना बुदकी साहित्यकार एवं शिक्षा विद जम्मू कश्मीर, आचार्य दीदी आनंदीशूभे सरस्वती,
श्रीमती संध्या गुप्ता समाज सेविका,
लोक गायिका श्रीमती विजया भारती,
लोक गायिका डॉ.नीतू कुमारी नूतन,उड़ीसा की महिला उद्यमी एवं शिक्षाविद डॉ चिदात्तमिका कठुआ,कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से श्रीमती सीमा अग्रवाल,
वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती मोनिका शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
●●●●● ●●●●●