- Home
- Chhattisgarh
- ■शाम-ए-ग़ज़ल : अल्फ़ाज़ और आवाज़.
■शाम-ए-ग़ज़ल : अल्फ़ाज़ और आवाज़.
3 years ago
555
0
■स्थान : कला मंदिर, सिविक सेंटर,भिलाई.
■दिनांक : 11 अप्रैल 2022.
■समय : शाम 6.30बजे.
■भिलाई-
आज़ ‘कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई’ में शाम-ए-ग़ज़ल का आयोजन किया गया है.
सुमित शर्मा और श्रीकुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए कहा आज़ ‘अल्फ़ाज़ और आवाज़’ में शायर अजय पाण्डेय ‘सहाब’,गजल गायक राजेश सिंह और ग़ज़ल गायिका ज्ञानिता द्विवेदी के सुमधुर गायिकी का आनंद आप स-परिवार ले सकते हैं. आप सादर अभिवादन के साथ आमंत्रित हैं●
■■■ ■■■