- Home
- Chhattisgarh
- ➡️ भिलाई : स्क्वाड्रन लीडर शहीद सुरेश मिश्रा के स्मारक में मूर्ति और परिसर के सौंदयीकरण का प्रस्ताव, मिश्रा परिवार और हायर सेकेन्डरी स्कूल बैच [1974] कलेक्टर जनदर्शन में दिया.
➡️ भिलाई : स्क्वाड्रन लीडर शहीद सुरेश मिश्रा के स्मारक में मूर्ति और परिसर के सौंदयीकरण का प्रस्ताव, मिश्रा परिवार और हायर सेकेन्डरी स्कूल बैच [1974] कलेक्टर जनदर्शन में दिया.
भिलाई : जुनवानी में सूर्या मॉल के पास शहीद सुरेश मिश्रा के स्मारक में कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के बाद, मिश्रा परिवार और हायर सेकेन्डरी स्कूल बैच ग्रुप [ 1974] के परिजनों और मित्रों ने दुर्ग कलेक्टर जनदर्शन में इसकी शिकायत की थी. जिला कलेक्टर के दिशा – निर्देश पर तुरंत कार्यवाही हुई और स्मारक परिसर से अवैध कब्जा भी हटा लिया गया.
शहीद सुरेश मिश्रा परिजन और स्कूल ग्रुप बैचमेट मित्रों ने विगत दिनों कलेक्टर जनदर्शन में पहुँचकर पुष्पेंद्र मीणा के प्रति धन्यवाद और आभार जताया.
उल्लेखनीय है कि शहीद सुरेश मिश्रा ने 7 मार्च 1999 में वायु शक्ति मिशन के दौरान शहादत दी थी.
13 सितम्बर को जनदर्शन में मिश्रा परिवार और स्कूल बैचमेट
ग्रुप के साथ अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई, अरविंद एक्का एवं जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे.
हायर सेकेन्डरी स्कूल ग्रुप [1974] की तरफ से प्रशांत मिश्रा, के. बी. माथुर, एस के नायर ‘ शैलू ‘, जयकिशन आहुजा, चंद्रप्रकाश मिश्रा, रविंद्र नायर, शिव कुमार, प्रवीण गुप्ता, किशोर कुशवाहा और अन्य साथीगण उपस्थित रहे.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूप से ]
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖