- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : लेखक व कवि दशरथ सिंह भुवाल ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के डायरेक्टर बोर्ड के सदस्य बनें.
भिलाई : लेखक व कवि दशरथ सिंह भुवाल ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के डायरेक्टर बोर्ड के सदस्य बनें.
‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ [प्रिंट राष्ट्रीय मासिक पत्रिका एवं वेब साइट वेब पोर्टल न्यूज़ चैनल ]
लोकशिक्षण लोकजागरण की प्रिंट राष्ट्रीय मासिक पत्रिका का विमोचन 14 सितम्बर 2007 को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करकमलों से प्रारम्भ किया गया था. ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ 16वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रही है.
‘छत्तीसगढ़ आसपास ‘ वेब साइट वेब पोर्टल न्यूज़ चैनल का शुभ संचालन 14 सितम्बर 2020 को किया गया है.
छत्तीसगढ़ आसपास में दशरथ सिंह भुवाल को ‘ संपादकीय मंडल में बोर्ड का सदस्य बनाया गया.
24 सितम्बर 1954 को सोनपांडर जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में जन्में दशरथ सिंह भुवाल विज्ञान [सैन्य विज्ञान, भूगर्भ शास्त्र] में स्नातक हैं और पत्रोपाधि [मूर्ति एवं चित्रकला] में डिग्री ली है. छत्तीसगढ़ विद्धुत विभाग के लेखा इकाई से सेवनिवृत होकर समाजसेवा एवं स्वतंत्र लेखन में कार्यरत हैं.
दशरथ सिंह भुवाल त्रि- मासिक साहित्यिक बुलेटिन ‘ प्रयास ‘ के प्रधान संपादक हैं. इनकी एक गज़ल संग्रह ‘ कभी सोचा ना था ‘ प्रकाशित हुई है.
दशरथ सिंह भुवाल सेवानिवृत के बाद साहित्य लेखन में सक्रिय हैं. इनकी रचनाएँ देश की विभिन्न पत्र – पत्रिकाओं एवं साझा – संग्रह में निरंतर प्रकाशित होती रहती है. ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ में आपके जुड़ने से पत्रिका एवं वेब पोर्टल आपके मार्गदर्शन एवं निर्देशन से एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसित होगा.
छत्तीसगढ़ आसपास
में हमारे शामिल ‘ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ‘ के अन्य सदस्य –
श्रीमती शेफाली भट्टाचार्य, श्रीमती संतोष झाँझी, डॉ. नलिनी श्रीवास्तव, डॉ. सोनाली चक्रवर्ती, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, डॉ. बलदाऊ राम साहू, गोविंद पाल, आलोक कुमार चंदा, पल्लव चटर्जी, पी. भानुजी राव, अरुण पंडा, परसराम साहू गुरुजी, राकेश शर्मा, महेंद्र मिश्रा, रामबरन कोरी ‘ कशिश ‘
और
प्रदीप भट्टाचार्य
[संपादक एवं संचालक]
•संपर्क –
•94241 16987
🟥🟥🟥🟥🟥