- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : बिलासपुर विधायक शैलष पाण्डे के प्रयास से छत्तीसगढ़ में दूसरा ‘ एम्स ‘ बिलासपुर में स्थापित होगा…
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर विधायक शैलष पाण्डे के प्रयास से छत्तीसगढ़ में दूसरा ‘ एम्स ‘ बिलासपुर में स्थापित होगा…
छत्तीसगढ़ [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में राजनैतिक संघर्ष की अनेक कवायदों ने बड़ी-बड़ी परियोजनाओं संस्था, जोन, विश्वविद्यालय, एस.ई.एल. की स्थापना में अपना योगदान देकर इस न्यायधानी के विकास को आगे बढ़ाने का कार्य किया हैं। जिनका शुक्रगुजार हर शहरवासी हैं, पिछले भाजपा शासन में तत्कालीन पूर्व मंत्री, विधायक रहे अमर अग्रवाल की ’’प्लाप सीवेज’’ परियोजना ने इस शहर का नक्शा बिगाड़ डाला था और कूपित जनता ने अमर अग्रवाल को 2018 के चुनाव में एकांतवास भेज दिया।
’’शहर की जनता ने युवा चेहरा शैलेष पाण्डे को अपना नया विधायक चुना। कोरोना काल की विभीषिका में शहर विधायक की भाग दौड़ खाने-पीने, रहने की व्यवस्था सहित, अरपा नदी के प्रदूषित जल का मामला विधानसभा में उठाकर इसके पुनःरूइदार की मांग सहित, अरपा परियोजना को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर इसके प्रगति पर अभियान चलाया। भविष्य में शहरवासियों को अरपा तट पर नया शहर मिलेगा।
’’शहर के स्कूली छात्राओं को सायकल वितरण, स्कूली बच्चों को जूते पहनाने वाले सरल हृदय के विधायक शैलेष पाण्डे ने बिलासपुर का नाम पूरे छत्तीसगढ़ में रोशन कर दिया और प्रदेश के लाखों गंभीर मरीजों केा जिस प्रकार रायपुर एम्स में सुविधाऐं मिलती है, ठीक उसी प्रकार आने वाले भविष्य में बिलासपुर शहर को एम्स की स्थापना की सौगात मिलना और मुख्यमंत्री की सहमति से बिलासपुर शहर में शीघ्र ही एम्स की स्थापना शुरू करने प्रक्रिया शुरू हो सकती हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने भी एम्स की स्थापना बिलासपुर में कराये जाने की कोशिशों का श्रेष शहर विधायक शैलेष पाण्डे को दिया हैं।
[ •राजन कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ हेड न्यूज़ प्रभारी ]
🟥🟥🟥