• Uncategorized
  • कर्नाटक प्रदेश के सिद्धारमैया सरकार कैबिनेट का हुआ विस्तार, देखें किन विधायकों ने ली शपथ

कर्नाटक प्रदेश के सिद्धारमैया सरकार कैबिनेट का हुआ विस्तार, देखें किन विधायकों ने ली शपथ

2 years ago
227

कर्नाटक में आज सिद्धारमैया सरकार के कैबिनेट का विस्तार हुआ। आज राजभवन में 24 विधायकों ने मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली, उनमें एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, एन चेलुवरायस्वामी, के वेंकटेश, डॉक्टर एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, क्याथासंद्रा एन राजन्ना, दिनेश गुंडुराव, शरणबसप्पा दर्शनापुर, शिवानंद पाटिल, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, तंगदगी शिवराज संगप्पा, डॉक्टर शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर हेब्बालकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष एस लाड, एनएस बोस राजू, सुरेश बीएस, मधु बंगारप्पा, डॉक्टर एमसी सुधाकर और बी नागेंद्र शामिल हैं। कैबिनेट में लक्ष्मी हेब्बालकर अकेली महिला मंत्री के रूप में शपथ ली।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़