- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 : अधिसूचना जारी : 242 पदों पर होगी भर्ती : 1 दिसम्बर से शुरू होंगे आवेदन : प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी और मुख्य परीक्षा 13 जून से…
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 : अधिसूचना जारी : 242 पदों पर होगी भर्ती : 1 दिसम्बर से शुरू होंगे आवेदन : प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी और मुख्य परीक्षा 13 जून से…
छत्तीसगढ़ आसपास एजुकेशन :
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. 242 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है.
प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 और मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 13 से 16 जून 2024 के बीच तय की गई है.
आवेदन 1 दिसम्बर से ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे और अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2023 है.
अभ्यर्थी psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
▪️ कुल 242 पद –
• राज्य प्रशासनिक सेवा – 8
• राज्य वित्त सेवा अधिकारी – 6
• खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक – 8
• जिला आबकारी अधिकारी – 11
• जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी – 6
• जिला पंजीयक – 1
• राज्य कर सहायक आयुक्त – 6
• अधीक्षक जिला जेल – 6
• सहायक संचालक – 10
• सहायक पंजीयक – 14
• जिला सेनानी – 11
• मुख्य कार्यपालन अधिकारी – 10
• बाल विकास परियोजना अधिकारी – 7
• अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी – 23
• नायब तहसीलदार – 42
• राज्य कर निरीक्षक – 34
• सहकारी निरीक्षक – 44
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️