- Home
- Chhattisgarh
- ‘अभिभाषक साहित्य संसद’ : काव्य गोष्ठी में आरएस यादव, अनुराधा बक्षी ‘अनु’, ताराचंद शर्मा मथुरिया, संजीव तिवारी, प्रशांत जोशी, नरेश कुमार विश्वकर्मा ‘नरेश’, टीएस अलकरहा, अचानक गोरखपुरी, समीर त्रिपाठी, अभयराज सिंह, योगेश पाण्डेय, डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’, हाजी रियाज खान गौहर, फरीदा शाहीन, कंचन बाला और सुभाष सतपथी शामिल हुए…
‘अभिभाषक साहित्य संसद’ : काव्य गोष्ठी में आरएस यादव, अनुराधा बक्षी ‘अनु’, ताराचंद शर्मा मथुरिया, संजीव तिवारी, प्रशांत जोशी, नरेश कुमार विश्वकर्मा ‘नरेश’, टीएस अलकरहा, अचानक गोरखपुरी, समीर त्रिपाठी, अभयराज सिंह, योगेश पाण्डेय, डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’, हाजी रियाज खान गौहर, फरीदा शाहीन, कंचन बाला और सुभाष सतपथी शामिल हुए…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : ‘अभिभाषक साहित्य संसद’ दुर्ग के तत्वावधान में सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन विगत दिनों सेक्टर-8 सुनीति उद्यान में हुआ.
माँ वीणापाणि की वंदना व पूजा अर्चना और संसद के अध्यक्ष आरएस यादव ने माँ सरस्वती के चित्र में माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
▪️
काव्य गोष्ठी में उपस्थित रचनाकारों ने अपनी-अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किया. कविता में बसंत का स्वागत भी था, राजस्थानी व छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबु भी थी. सम-सामयिकी कविता, गज़ल, हजल और गीत भी सुनने को मिला.
अनुराधा बक्षी ‘अनु’, ताराचंद मथुरिया, ब्लागर संजीव तिवारी, दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, कवि व पत्रकार नरेश कुमार विश्वकर्मा ‘ नरेश’, टीएस अलकरहा, अचानक गोरखपुरी, अधिवक्ता व कवि समीर त्रिपाठी, मानस मर्मज्ञ अभयराज सिंह, रंगकर्मी एवं संसद के उपाध्यक्ष योगेश पाण्डेय, मंचीय कवि डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’, हाजी रियाज खान गौहर, फरीदा शाहीन और संसद की सचिव व अधिवक्ता श्रीमती कंचनबाला ने कविताओं का पाठ किया.
कार्यक्रम में अधिवक्ता सुभाष सतपथी का विशेष सहयोग रहा. संचालन श्रीमती कंचनबाला ने की.
▪️
अंत में विगत दिनों ‘वीणापाणि साहित्य समिति’ दुर्ग के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ लेखक प्रदीप वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर, उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी.
[ • रपट, डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘ सब्र’ ]
▪️▪️▪️▪️▪️▪️