उपलब्धि, शकुंतला विद्यालय, छत्तीसगढ़ : भिलाई
●शकुंतला विद्यालय,रामनगर, भिलाई, छत्तीसगढ़ के पूर्व छात्र मेहुल शर्मा ने बढ़ाया,विद्यालय औऱ छत्तीसगढ़ का मान
●खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा सांसद-2021,प्रतिनिधित्व
●वोकल फ़ॉर लोकल विषय पर भारत को महाशक्ति बनाने हेतु क्रांतिकारी मार्ग पर अपना वक्तव्य रखा
●प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी
●शकुंतला ग्रुप ऑफ़ स्कूल के डायरेक्टर, संजय ओझा एवं प्राचार्य विपिन ओझा ने भी शुभकामना दी
छत्तीसगढ़ | भिलाई | खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा सांसद-2 में शकुंतला विद्यालय, रामनगर, भिलाई, छत्तीसगढ़ के पूर्व छात्र मेहुल शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ का प्रतिनिधित्व करते हुए, दिल्ली संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में विषय-वोकल फ़ॉर लोकल भारत को महाशक्ति बनाने हेतु क्रांतिकारी मार्ग पर अपना वक्तव्य रखा. राष्ट्रीय पटल पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना जहां प्रथम स्क्रीनिंग राउंड,जिला स्तरीय, फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने के बाद फ़ाइनल राउंड में ‘छत्तीसगढ़’ राज्य का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में आसान नहीं था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया- छत्तीसगढ़ के युवा साथी मेहुल शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत औऱ वोकल फ़ॉर लोकल की संकल्पना को काव्यत्मक शैली में सामने रखा.ऐसे ऊर्जावान विचार ही न्यू इंडिया के निर्माण को मजबूती देंगे ।
मेहुल शर्मा की प्रतिभा एवं गरिमा युक्त वार्ता का प्रस्तुतिकरण देश के प्रधानमंत्री को आकर्षित किया.
शकुंतला ग्रुप ऑफ़ स्कूल के डायरेक्टर संजय ओझा,प्राचार्य विपिन ओझा ने मेहुल शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी.
【 ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’ ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. 】