JK प्राइड किड्स फ़ैशन शो
●JK प्राइड किड्स फैशन शो के ऑडिशन में 32 बच्चों का सिलेक्शन
●JK फाउंडेशन की प्रमुख जया रेड्डी ने बताया-3 से 6 वर्ष, 7 से 11 वर्ष औऱ 11 से 15 वर्ष तक के बच्चों ने ऑडिशन दिया
●जज के रूप में उपस्थित थे- मिसेस रोजलिना मिसेस मीणा शाख़या मिसेस नीतू मंडल
●माया बेनर्जी ने संचालन किया
छत्तीसगढ़ । भिलाई । जे के प्राइड किड्स फैशन शो का ऑडिशन सूर्या माल भिलाई में सम्पन्न हुआ जिसमें बच्चो के जजमेंट के लिये
मिसेस रोजलिना मिसेस छतीसगढ़ 2004, मिसेस मीणा शाख्या विनर जे के फैशन वोग इंडिया,. मिसेस नीतू मंडल फर्स्ट रनरर्प सेंट्रल इंडिया थी,जे के फाउंडेशन की डायरेक्टर जया रेड्डी ने बताया कि 3 कैटेगिरी 3 से 6 वर्ष,7 से 11 वर्ष और 11से 15 वर्ष तक के बच्चों ने ऑडिशन दिया
फर्स्ट राउंड में सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया
सेकेंड राउंड में रेम्प वाक ओर लास्ट टेलेंट राउंड में सभी प्रतिभागियों द्वारा अपना टेलेंट दिखाया गया
एंकर मिसेस माया बैनर्जी ने किया
मैनेजमेंट मिसेस रोजलिना ब्यूटी सैलून ऐड एकेडमी सपोर्टेड मिस्टर दीपक दुबे ओर मिसेस कल्पना स्वामी थी,मिस मीनाक्षी जाल सेकेंड रनर्प जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ और मिस सौम्या द्वारा बहुत सुंदर टेलेंट दिखाते हुए सभी ऑडियंस को मनमोह लिया
3 से 6 वर्ष केटेगरी अर्चल, अरीबा हसन, जानवी शर्मा,महारण हसन,युग भाटिया,वियान शाह,साव्या, वाणी गुप्ता,प्राची सिंग, त्रिशा जैन,प्रत्यान्शा चंचल,तांशी,
7 से 15 वर्ष केटेगरी
आराध्या दुबे,समायरा,जिज्ञासा चेलक,रेहान,आलिया,डॉली पाटिल,सानिया,इशिका,तफरा इकबाल,किंजल,समृद्धि दुबे,परदरी, कुमारी आराध्या,गरिमा क्षत्रिय,तारिशि सिंग राजपूत,अर्पण वर्मा,
पूरा अरेंजमेंट परमजीत कौर & दीप थी साथ मे छाया राव,विजया लक्ष्मी,भावेश,पूजा मिश्रा,रजनी,अदिति शाह,ऋचा भाटिया,अंजू पाटिल आदि सभी लोगो ने सहयोग कर इस शो को सफल बनाया
जे के फाउंडेशन डायरेक्टर ने जानकारी दी कि 7 फरवरी को JFC चौपाटी नेहरू नगर जी ई रॉड के पास शाम 5 बजे से फाइनल का शो रखा गया है उसके बाद
जे के फाउंडेशन की डायरेक्टर जया रेड्डी जी द्वारा सभी के प्रति आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया
【 ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. 】
●●● ●●●