- Home
- Chhattisgarh
- SS फाउंडेशन
SS फाउंडेशन
●SS फाउंडेशन का सांस्कृतिक प्रतियोगिता
●मोहन सुन्दरानी, तुलसी साहू,दद्दू तिवारी,जी.सुरेश बाबे, जे.श्रीनिवास राव, ललित अग्रवाल और त्रिपुरारी सिंग की उपस्थिति में आयोजन.
●निर्णायक, रजनी रजक
●शिखा साहू, एस एस फाउंडेशन की अध्य्क्ष ने कहा.
छत्तीसगढ़ । भिलाई । S S foundation के द्वारा छत्तीसगढ़ के रंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 24 जनवरी को मानव आश्रम में रखा गया था। जिसमें प्रतिभागी धमतरी, खैरागढ, बेमेतरा, कवर्धा और बालोद से आये हुए थे। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ी गीत और छत्तीसगढ़ी नृत्य दो भागों में विभाजित किया गया था। छत्तीसगढ़ी गीत में प्रथम शिमानत कश्यप और प्रथम रूचि निर्मलकर, याशि सिह़ और देवेंद्र सिह़ और छत्तीसगढ़ी नृत्य में प्रथम रूचि निर्मलकर, याशि सिह़ और सुलोचना समूह रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहन सुंदरानी और अति विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती तुलसी साहू, श्री दद्दू तिवारी, श्री जी सुरेश बाबे भईया, श्री जे श्रीनिवास राव, श्री ललित अग्रवाल और त्रिपुरारि सिग रहे। और निर्णायक के लिए श्रीमती रजनी रजक की उपस्थिति रही।
S S foundation के अध्यक्ष शिखा साहू का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की लोककला गीत, नृत्य और सांस्कृतिक को बढावा देना और आगे लाना हैं।
शिखा साहू और पूरी टीम जागेशवरी मेश्राम, कविता छाबड़ा, अर्चना गुप्ता, मारिया जेमस,रज्जु बग्गा और अजय साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी का आभार प्रकट किया।
【 ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’,. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. 】
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆