मिलन समारोह

4 years ago
265

●हमर छत्तीसगढ़ परिवार का मिलन समारोह
●’हमर छत्तीसगढ़’ के सूत्रधार दिनेश वर्मा ने मीडिया को जानकारी दी

छत्तीसगढ़ । उतई-दुर्ग ।

हमर छत्तीसगढ़ समूह का मिलन समारोह का आयोजन किया गया ! जिसमे छत्तीसगढ़ से कोने कोने से निवासरत लोगों ने अपनी उपस्थित प्रदान किया !
“हमर छत्तीसगढ़” समूह के सूत्रधार दिनेश वर्मा जी ने मिडिया को जानकारी देते हुऐ बताया की कार्यक्रम के शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र पर पुष्पहार व तिलक लगाकर प्रारम्भ किया ! ततश्चात बारी बारी से परिचय व मिलन का दौर शुरू हुआ ! ईस बीच डॉ.सियाराम साहू जी ने अपने कविता और व्यंगात्मक शैली से सभा में ऊर्जा व आमोद प्रमोद का संचार कर रही थी ! साथ ही राकेश नायक की ने भी अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया !

• समारोह में हुई आवश्यक परिचर्चा..

मिलन समारोह में सभी प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में यह चर्चा कीया गया की “हमर छत्तीसगढ़” परिवार समूह का ऐक समिति निर्माण हो, जिससे समय समय पर आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद, निर्धन, असाहय लोगों की मदद हो सके ! जिन पर सभी ने सहमति प्रदान किया !

• पारख परिवार द्वारा प्रीतभोज की भी व्यस्था की गई

समारोह के उपरांत पुरे “हमर छत्तीसगढ़” परिवार समूह के लिये भोजन व्यस्था की गई थी ! ईस कार्य में स्वम सतीश पारख जी व पुरे पारख परिवार के सदस्यों ने बड़े ही आत्मीयता के साथ भोजन करवाया !

प्रमुखरूप से मिलन समारोह में विनोद सेन,दिनेश वर्मा, सतीश पारख, मनोज साहू, सियाराम साहू, सुरेश साहू, नंदकिशोर,शुभम सोनी,प्रेमी मड़रिया, रजनीश मिश्रा, ऋतेश टिकरिहा,वरुण लेंजवार, भीष्मराज, सुखदेव,रमेश वर्मा, राकेश नायक,श्रीमती शीला चंद्रा, श्रीमती स्वर्णलता,श्रीमती कविता तिवारी,श्रीमती श्यामा देवी सेन,जीवन लाल,पिंटू तिवारी,शिवा वर्मा सहित समूह के सैकड़ों साथी उपस्थित थे !

[ ‘छत्तीसगढ़ आसपास’,न्यूज़ डेस्क. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़ ]

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़