गुजरात आसपास
1. नवनियुक्त मेयर का घर
2. नवनियुक्त मेयर का कमरा
3. मेयर किरीट परमार
4. अहमदाबाद के पूर्व मेयर कानाजी ठाकोर
■अहमदाबाद के मेयर को जानें
-रिपोर्ट, तुलसी भाई पटेल.
••••••••••••••••••••••••••••••••••
” RSS स्वयंसेवक और अहमदाबाद शहर के नवनियुक्त मेयर श्री किरीट परमार रहते है छोटे से एक कमरेवाले मकान में जो कि स्लम विस्तार में है ।”
” जी हां ,कोई पॉश विस्तार नही बल्कि बापूनगर स्लम कोर्टर के पीछे हिरा भगत की चाल में रहनेवाला सामान्य इंसान बना अहमदाबाद का मेयर , पिछले दो टर्म से कॉर्पोरेटर रहे श्री किरीटभाई का बहुत ही सादगी पूर्ण जीवन है ,सुबह की शुरुवात रोज RSS की शाखा में जाकर करते है ।”
” आपको बता दे कि मेयर के घर मे कोई फर्नीचर नही है ,नही है कोई सोफा या नही है कोई हाईफाई चीजे , आपको दिखाई देगी सिर्फ जीवन जरूरी ही चीजें । ”
” अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहर का मेरा चुने जाना गर्व की बात है मगर किरीट भाई की सादगी दिल छू लेती है , अब सवाल उठता है कि , क्या भाजपा ने इस नियुक्ति से देश को एक मैसेज दिया है ? एक बेहद ही गरीब परिवार से आनेवाला व्यक्ति भी बन सकता है मेयर और इस बात की गवाही देता है नवनियुक्त मेयर का अहमदाबाद की छोटी चाली स्थित सामान्य घर, जो सामान्य पतरो से ढका हुवा है जिसमे सिर्फ एक कमरा ही है । ”
” मेयर बनने के बाद श्री किरिट भाई ने कहा कि ” मैं एक सामान्य परिवार से हु ,चाली में ही मेरा जन्म हुवा और कॉर्पोरेशन स्कूल में अभ्यास हुवा है ,मैं भाजपा का सदैव आभारी रहूंगा की पिछले 3 टर्म से मुझे कॉर्पोरेटर बनाया और आज मेयर बनाकर मुझ पर विश्वास रखा है । ”
” आपको ये भी बताए कि शहर के पूर्व मेयर भी एक ही कमरेवाले मकान में रहते है जिनका नाम है कानाजी ठाकोर जिन्होंने मेयर बंगलो को ठुकराकर एक ही कमरे के मकान में रहना पसंद किया था और हाल में श्री कानाजी ठाकोर पार्लामेंटरी बोर्ड के सदस्य है । ”
” भाजपा के इस निर्णय का गुजरात की जनता ने स्वागत किया है और आज गुजरात मे फिर से एकबार चर्चा का विषय बना हुवा है कि भाजपा काम को देखती है और पद दिया जाता है । ”
[ ●तुलसी भाई पटेल,गुजरात हेड,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़.]
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆