●राष्ट्रीय- •आयुष्मान कार्ड• •प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ‘निशुल्क बनाये जा रहे हैं -‘परिवार के हर सदस्य का अलग-अलग बनेगा,’आयुष्मान कार्ड’,राशनकार्ड औऱ आधारकार्ड अनिवार्य’
■आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत.
■विशेष अभियान के तहत 31 मार्च-2021 तक होगा पंजीयन.
■अब ‘चॉइस सेंटर’ में भी करवा सकते हैं पंजीयन.
■आयुष्मान कार्ड के लिए ‘राशनकार्ड’ औऱ ‘आधारकार्ड’ अनिवार्य.
■’फिंगरप्रिंट’ के लिए परिवार के सभी सदस्यों को जाना होगा नज़दीकी चॉइस सेंटर.
■निर्धारित पात्रता के अनुसार 5 लाख औऱ 50 हज़ार तक प्रतिवर्ष ,प्रति परिवार स्वास्थ्य सहायता.
राष्ट्रीय । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड अब जिले के समस्त चॉइस सेंटर में निशुल्क बनाये जाएंगे.
‘आयुष्मान भारत’ कार्ड बनाने हेतु ‘राशनकार्ड’ एवं ‘आधारकार्ड’ लेकर अपने नजदीकी चॉइस सेंटर में 31 मार्च-2021 तक पंजीयन करवा सकते हैं. सेंटर में ‘फिंगरप्रिंट’ देने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को जाना होगा तथा प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग ‘आयुष्मान कार्ड’ बनाया जाएगा.
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत शासकीय एवं निज़ी चिकित्सालय में उपचार के लिए शासन द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है.
••••••••••••••••••••••••••••••••••
[ ●स्वास्थ्य समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●