- Home
- Chhattisgarh
- साकेत साहित्य परिषद, सुरगी,राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ का 22 वां वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह
साकेत साहित्य परिषद, सुरगी,राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ का 22 वां वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह
■’साकेत साहित्य परिषद का 22 वां सम्मान समारोह.
■वीरेन्द्र बहादुर,भोला राम औऱ शिव प्रसाद को ‘साकेत सम्मान’.
■’कुबेर’ की कृति का विमोचन.
■संस्कारधानी राजनांदगांव में जुटे साहित्यकार.
■विशेष उपस्थिति- विनोद साव, डॉ. गोरे लाल चंदेल,डॉ. पीसी लाल यादव.
■स्वागत उदबोधन, लखनलाल साहू ‘लहर’. संचालन, ओम प्रकाश साहू ‘अंकुर’.
छत्तीसगढ़ । राजनांदगांव । नगर पालिक निगम के सभागार में साकेत साहित्य परिषद् सुरगी का 22 वाँ वार्षिक सम्मान समारोह, पुस्तक विमोचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रथम सत्र में पुस्तक विमोचन एवं साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन किया गया. वरिष्ठ साहित्यकार कुबेर सिंह साहू की कृति सुरति अऊ सुरता का विमोचन मुख्य अतिथि विनोद साव व्यंग्यकार, दुर्ग, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. गोरे लाल चंदेल समीक्षक खैरागढ़, विशिष्ट अतिथि डॉ. पीसी लाल यादव साहित्यकार, गंडई के कर कमलों से संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि साव ने साकेत की सक्रियता के साथ ही कुबेर साहू को एक अच्छे व्यंग्यकार निरुपित किया. उन्होंने कहा कि गाँव में गठित साकेत साहित्य परिषद् राजनांदगॉव की समृद्ध साहित्यिक विरासत को आगे बढ़ाने का एक भगीरथ प्रयास कर रहे हैं. चंदेल ने कुबेर को संस्कारधानी राजनांदगॉव की समृद्ध साहित्यिक परंपरा को आगे बढ़ाने वाला साहित्यकार बताया. यादव ने कुबेर की नवीन कृति सुरति अऊ सुरता पर गहराई से विचार व्यक्त किए. द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह के मुख्य अतिथ हरिनारायण धकेता अध्यक्ष, नगर निगम राजनांदगॉव एवं अध्यक्षता पद्म कोठारी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र मुदलियार, संयुक्त महासचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सुदेश देशमुख पूर्व महापौर, पंकज बांधव, महामंत्री जिला कांग्रेस, अंगेश्वर देशमुख जिला पंचायत सदस्य, तुकज राम साहू संयुक्त महामंत्री, जिला कांग्रेस, गिरधर निषाद पूर्व सरपंच मोखला एवं डॉ. हेमन्त साहू, सामाजिक कार्यकर्ता मोखला की उपस्थिति रही. स्वागत भाषण परिषद् के अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर ने देते हुए साकेत की यात्रा पर प्रकाश डालने के साथ ही अतिथियों से साकेत साहित्य भवन सुरगी हेतु संसाधन उपलब्ध कराने संबंधी मांग पत्र अतिथियों को सौंपा. अतिथियों ने सहयोग हेतु आश्वासन दिया. अतिथियों ने सुरगी जैसे कस्बा से साहित्य के क्षेत्र में जो काम हो रहा है उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की. साहित्य ,पत्रकारिता एवं लोक कला में विशिष्ट योगदान हेतु वीरेन्द्र बहादुर सिंह पत्रकार राजनांदगॉव, भोला राम साहू लोक कलाकार सुन्दरा एवं शिव प्रसाद लहरे युवा कवि को साकेत सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया. सम्मान पत्र का वाचन क्रमश : नंद कुमार साहू साकेत, कुलेश्वर दास साहू एवं संतू राम गंजीर ने किया. तृतीय सत्र में कवि सम्मेलन हुआ जिसमें 40 रचनाकारों ने कविता एवं गीत की प्रस्तुति परिचर्चा सत्र का संचालन महेन्द्र कुमार बघेल मधु एवं आभार प्रदर्शन कुबेर सिंह साहू, सम्मान समारोह का संचालन ओम प्रकाश साहू अंकुर एवं अाभार प्रदर्शन राज कुमार चौधरी
और कवि सम्मेलन का संयुक्त रुप से वीरेन्द्र कुमार तिवारी वीरू,व ओमप्रकाश साहू अंकुर तथा आभार प्रदर्शन साकेत के अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर ने किया. इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य सरोज द्विवेदी, डॉ. दादू लाल जोशी फरहद, यशवन्त मेश्राम, आत्मा राम कोशा अमात्य अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति राजनांदगॉव, गिरीश ठक्कर व्यंग्यकार, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा अध्यक्ष शिवनाथ साहित्य धारा डोंगरगॉव, गजेन्द्र हरिहारनो दीप, पुष्कर सिंह राज अध्यक्ष, काव्य कला साहित्य मंच बालोद, शैलेष गुप्ता अध्यक्ष,राष्ट्रीय कवि संगम राजनांदगॉव,डॉ. ईकबाल खान अध्यक्ष, वनांचल साहित्य समिति मोहला, पुरवाही साहित्य समिति के अध्यक्ष शिव प्रसाद लहरे, भोरमदेव साहित्य सृजन मंच कवर्धा के वरिष्ठ सदस्य घनश्याम सोनी, धर्मेन्द्र डहरवाल, साहित्य प्रवाह समिति डोंगरगढ़ से श्रीमती शैल शर्मा, अमृत दास साहू, सृजन साहित्य मंच बांधाबजार से नारद सिंह सोनवानी, ओमवीर करण भिलाई, पांडे जी भिलाई, कामड़िया मेडम भिलाई, मुन्ना बाबू रंगकर्मी, राम कुमार चंद्रवंशी बेलरगोंदी, युनुस अजनबी गैंदाटोला, डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा युवा कलमकार , लोकेश शर्मा रंगकर्मी, दर्वेश आनंद पत्रकार बालोद गजेन्द्र द्विवेदी गिरीश भिलाई , पूरन लाल साहू अंबागढ़ चौकी, रवि शुक्ला, लविन्द्र साव, श्रीमती मिश्रा मेडम, डोंगरगॉव, दिनेश नामदेव राजनांदगॉव, डॉ. प्रवीण साहू मोखला, माला गौतम राजनांदगांव, पद्मा साहू खैरागढ़,
रानू निषाद लोक गायिका, कामिनी साहू रंगकर्मी, दूजराम साहू खैरागढ़, महेश साहू, दीपक ठाकुर, कोमल सिंह गुरू छुरिया, लेख राम वर्मा डोंगरगढ़, दिलीप पुडेटी कवर्धा, मुकेश साहू कवर्धा, कन्हैया मेश्राम किरगी,डिलेश्वर साहू मोहड़, डमेन्द्र देवदास रौना, अर्जुन्दा सहित सैकड़ो साहित्य प्रेमी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में परिषद् के संरक्षक कुबेर सिंह साहू, अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर, सचिव कुलेश्वर दास साहू, कोषाध्यक्ष थनवार निषाद सचिन ,यशवन्त मेश्राम, नंद कुमार साहू साकेत, ओमप्रकाश साहू अंकुर, वीरेन्द्र कुमार तिवारी वीरू, महेन्द्र कुमार बघेल मधु, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा, संतू राम गंजीर, फकीर प्रसाद साहू फक्कड़, राज कुमार चौधरी, आनंद राम साहू, रोशन लाल साहू, शिव प्रसाद लहरे, पवन यादव पहुना, राजेश जगने, भूखन राम वर्मा, बलराम सिन्हा, रुपल साहू, डोहर दास साहू, केवल साहू की महती भूमिका रही. अंत में अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर ने आभार व्यक्त किया.
[ साहित्यिक डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●