- Home
- Chhattisgarh
- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ [J], प्रेस कॉन्फ्रेंस
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ [J], प्रेस कॉन्फ्रेंस
■जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ [जे],रिसाली नगरनिगम में सभी 40 वार्डों में योग्य उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.
■’हमारा वार्ड हमारा उम्मीदवार’ के नारों के साथ घरों तक पहुंचेगी.
■सतीश पारख ने प्रेस वार्ता में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की.
छत्तीसगढ़ । रिसाली नगर निगम- रिसाली नगर निगम में होने वाले विकास कार्यों से संबंधित ठेका में पारदर्शिता क्यों नहीं बरती जा रही है
नेताओं द्वारा अपने पसंदीदा ठेकेदारों को ही क्यों ठेके दिलाये जा रहे हैं इस भ्रष्टाचार पर क्यों अंकुश नहीं लगाया जा रहा है इससे रिसाली क्षेत्र में गुणवत्ता विहीन कार्य संपादित हो रहे हैं
रिसाली निगम क्षेत्र में कांग्रेस के नेताओं द्वारा सरकारी तंत्र का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है और यहां की जनता देखते हुए सहन कर रही है वक्त आने पर जनता इनको करारा जवाब देगी
इस पूरे क्षेत्र में सरकार के नुमाइंदों ने केवल शराब बेचने और जुआ सट्टा के अड्डे बना दिए हैं और मटरगश्ती करने के नए नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं यह छत्तीसगढ़ की छत्तीसगढ़िया संस्कृति के खिलाफ है
जबकि पूरे निगम क्षेत्र में साफ पानी की गंभीर समस्या है उसके साथ ही आने वाले गर्मी के मौसम में पानी की विकराल स्थिति होने वाली है इसकी तैयारी निगम प्रशासन को करनी चाहिए परंतु कांग्रेस के नेताओं द्वारा निगम प्रशासन को अपने कार्यक्रमों में व्यस्त कर दिया जा रहा है यह जनता से कुठाराघात है जोगी कांग्रेस इसका सभी मंचों पर विरोध करेगी
हम रिसाली नगर निगम क्षेत्र के सभी 40 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारेंगे जो इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों का पिछले कई दशकों से सेवा करते रहे हैं ऐसे जनप्रतिनिधियों को जोगी कांग्रेस टिकट देगी और हम जनता की आवाज बनेंगे
निगम क्षेत्र में होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना हमारा सबसे पहला मकसद है हमने आरटीआई के माध्यम से कई भ्रष्टाचार को चिन्हित किया है वक्त आने पर हम इनको सार्वजनिक करें
कॅरोना महामारी के चलते जहाँ प्रशासन बड़े बड़े फरमान जारी कर रहा वहीँ मंत्री जी रिसाली में सैर सपाटा के बहाने भीड़ लगाकर बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंसिंगके नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे है ।प्रशासन जहां लोगों से चौक चौराहों व दुकानों पर जाकर बिन मास्क पर फाइन वसूल रही वही सैर सपाटा में मूक दर्शक बना हुवा है प्रशासन।
प्रशासन का यह आमजन व सरकार के नेताओं के प्रति अलग अलग रवैया ही कॅरोना बढाने में जिम्मेदार है ।
सरकार शराब बेचने में मस्त है युवा पीढ़ी की उन्हें कोई चिंता नही ना रोजगार उपलब्ध हो रहे ना ही घोषणा पत्र अनुरूप युवा बेरोजगारों को 2500 बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है सरकार ने ठगा है
धान के समर्थन मूल्य 2500 पर भी यही स्थिति है विगत वर्ष का 2500 अब तक अप्राप्त है ओर इस वर्ष भी खरीदी पूर्ण हो चुकी है एम एस पी की राशि केंद्र द्वारा निर्धारित है 1865 ऊपर की राशि 635 भी 4 किस्तों में देने की बात सरकार ने की जिसकी चौथी किश्त मॉर्च में देने का कहकर मॉर्च के आज 19 तारीख तक भी यह राशि किसानों के खातों में नही भेजी गई है।
रिसाली निगम चुनाव पर वहां का नेतृत्व कर रहे मंत्री जी को परिवार के अलावा कुछ भी नही सूझ रहा है महापौर के आरक्षण के पूर्व तक पुत्र के लिए कसीदे गढ़ रहे थे ओ बी सी महिला होते ही पुत्र वधु के लिए कसीदे गढ़ने लगे हैं। नवीन निगम रिसाली को परिवारवाद के चुंगुल से बचाने वहां की पढ़ी लिखी समझदार जनता वचनबद्ध है जो आपको जल्द चुनावों में दिखाई देगा।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सभी 40 वार्डों में चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है जिसके लिए कार्यकर्ता योग्य 40 मिशन लेकर घर घर जाएंगे जिसमें हमारा वार्ड हमारा प्रत्याशी पर पार्टी जोर देगी वार्डों में सामाजिक रूप से सक्रिय योग्य लोगों को सेवा करने प्रत्याशी के रूप में आगे लायेंगे मतदाता ही अपना प्रत्याशी तय करेंगे।
भले हमारे साथ भीड़ तंत्र की कमी है प्रशासन का पूरा दुरुपयोग भी सत्ता पक्ष करने उतारू है फिर भी हमें पूरा विश्वास है जनता के सहयोग से जोगी कांग्रेस रिसाली में शहर सरकार बनाएगी ।
लगभग 15 वार्डों में चयन प्रक्रिया पर आमजनता का रुख अंतिम चरण में है शेश वार्डों में भी चुनाव तिथि घोषित होते नामांकन की तारीख तक प्रत्याशी तय कर लिए जाएंगे।
[ प्रेस वार्ता,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●