धर्म जागरण समन्वय विभाग, लोरमी-छत्तीसगढ़ का आयोजन. घर से धर्म की ओर प्रतियोगिता, धार्मिक संगीत गायन से बच्चों का उन्मुखीकरण.
■स्व.जवाहर सिंह ठाकुर [ समाज़ सेवक एवं पूर्व अध्य्क्ष 1282,राजपूत समाज] की स्मृति में.
छत्तीसगढ़ । लोरमी ।
——————————
धर्म जागरण समन्वय विभाग लोरमी के तत्वावधान में स्व.श्री जवाहर सिंह ठाकुर (समाज सेवक पूर्व अध्यक्ष 1282 राजपूत समाज) की स्मृति में सुपुत्र ज्ञानेश्वर क्षत्रिय के सौजन्य से “धार्मिक भजन/संगीत” का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत धार्मिक भजन/संगीत में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं। परिणाम इस प्रकार है-
शिशु समूह–
प्रथम स्थान- सर्व सिंह परिहार, कक्षा 3, पथरिया
द्वितीय स्थान- शाम्भवी गौरहा, कक्षा 1, रामहेपुर लोरमी
तृतीय स्थान-
शगुन सिंह राजपूत, कक्षा 4, कुंदरापारा लोरमी
बाल समूह-
प्रथम स्थान- सेवन्तिका साहू, कक्षा 6वीं, सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी
द्वितीय स्थान- सुहानी सिंह राजपूत, कक्षा 8वीं कुंदपारा लोरमी
तृतीय स्थान- श्रिया वैष्णव, कक्षा 6वीं माँ भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल लोरमी
किशोर समूह-
प्रथम स्थान- भारवी सिंह परिहार, कक्षा 9वीं, सेंट जेवियर्स स्कूल मुंगेली
द्वितीय स्थान- प्रज्ञा सिंह, कक्षा 12वीं, महाराणा प्रताप उच्च. माध्य.विद्यालय झाफल
तृतीय स्थान- जान्हवी गुप्ता, कक्षा 11वीं, शास.उच्च.माध्य.विद्यालय पेंड्रा
सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुतिकरण कर संभाग स्तरीय कार्यक्रम में अपना स्थान बनाकर अपने धर्म संस्कृति सभ्यता परम्परा का गौरव बढ़ाया। इस सफलता के लिए धर्म जागरण समिति लोरमी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। इस प्रतियोगिता में चयनकर्ता श्री लव निषाद जी ,रामनिवास राजपूत जी ,बिसाहूराम यादव जी रहे। कार्यक्रम को आयोजित करने में संजय सिंह ,अक्षत शर्मा ,महावीर सिंह और उमाशंकर सिंह लगे हुए हैं।
[ ●प्रस्तुति,ओंकार सिंह राजपूत,पत्रकार, लोरमी,छत्तीसगढ़. ]