छत्तीसगढ़ : इंडियन जर्निलस्ट फेडरेशन [IJF,Delhi] छत्तीसगढ़ यूनिट ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रति आभार जताया.
■मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना से दिवंगत मीडिया कर्मी के आश्रितों को पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा.
■कोरोना से पीड़ित मीडिया कर्मी के इलाज़ के लिए भी ख़र्च की प्रतिपूर्ति,नियमों के तहत राज्य शासन करेगा.
■आई जे एफ,छत्तीसगढ़ ने आभार जताया- •प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह तेतरी, उपाध्यक्ष अमित मिश्रा,प्रदीप भट्टाचार्य, अरुण पंडा, बसंत सचदेव, महासचिव अनिल रतेरिया, सचिव भरत योगी,प्रताप नारायण सिंह, ज़रीन सिद्दीकी और किशोर कर.
छत्तीसगढ़ । रायपुर ।
——————————
इंडिया जर्निलस्ट फेडरेशन [ आइजेएफ,दिल्ली ] छत्तीसगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रति आभार जताया.
‘कोरोना’ से दिवंगत मीडिया कर्मी के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इसके अतिरिक्त जो मीडिया कर्मी ‘कोविड’ से पीड़ित होने पर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराएं हैं, उनके इलाज़ में आये खर्च की प्रतिपूर्ति भी नियमों के तहत राज्य शासन करेगा. यह सहायता ‘संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता’ द्वारा की जाएगी.
●●●
[ राज्य समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]