पेटीएम कंपनी का बड़ा धमाका, यूजर्स को एक और सौगात! तुरंत मिलेगा 60 हजार रुपये तक का लोन.
क्या आप भी पेटीएम (Paytm) के यूज करते हैं? तो आपके लिए अच्छी खबर है. पेटीएम पर अब तुरंत 60 हजार रुपये तक का लोन मिलेगा. पेटीएम ने अपनी बाय नाउ, पे लेटर सर्विस (Buy Now, Pay Later service) के तहत पोस्टपेड मिनी लॉन्च किया है. कंपनी इससे छोटी लोन मुहैया कराएगी. आपको बता दें कि कंपनी ने इसके लिए आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड से पार्टनरशिप भी की है.
इस पहल के तहत मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग, बिजली और पानी के बिल जैसे खर्चों का भुगतान आसानी से किया जा सकेगा। साथ ही इस स्कीम पर कोई एक्टिवेशन चार्ज या एनुअल फीस भी नहीं वसूला जाएगा। यूजर्स को सिर्फ सुविधा शुल्क देना होगा। मौजूदा समय में Paytm PostPaid भारत के 550 शहरों में उपलब्ध है।
कंपनी दे रही हैं इंस्टेंट क्रेडिट,
पोस्टपेड मिनी के लॉन्च होने के साथ ही कंपनी 60,000 रुपये तक के तत्काल क्रेडिट के अलावा 250 रुपये से 1000 रुपये तक के लोन भी मुहैया कराएगी. साथ ही ग्राहक पेटीएम पोस्टपेड मिनी के साथ पेटीएम मॉल पर भी खरीदारी कर सकते हैं. इससे लोगों को छोटी जरूरतों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. साथ ही इससे आपसी लेन-देन के झमेले से भी छुटकारा मिलेगा.
पहली बार लोन लाने वालों के लिए नई सुविधा,
कंपनी के CEO भावेश गुप्ता कहते हैं, ‘हमारी इस नई सर्विस के जरिए कस्टमर अपने बकाया बिल या पेमेंट का भुगतान कर सकेंगे। इसके जरिए उनमें वित्तीय अनुशासन भी आएगा। साथ ही इसके जरिए हम इकोनाॅमी में खपत बढ़ना चाहते हैं।’
देश के अलग-अलग हिस्सों में मर्चेंट स्टोर पर इसका जरिए ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान किया जा सकेगा। यह पाॅपुलर इंटरनेट एप, किराना स्टोर, पेट्रोल पंप, दवा की दुकान, माॅल आदि में इसके जरिए भुगतान किया जा सकेगा।
30 दिन तक कोई ब्याज नहीं लगेगा,
कंपनी इस नई सर्विस के तहत यूजर्स को शून्य फीसदी ब्याज पर लोन चुकाने के लिए 30 दिनों का ऑफर दे रही हैं. इसमें कोई कोई सालाना फी या एक्टीवेशन चार्ज नहीं है. हालांकि इसमें केवल एक न्यूनतम सुविधा शुल्क लगेगी. पेटीएम पोस्टपेड के जरिए यूजर्स देश भर में ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेट स्टोर पर पेमेंट कर सकते हैं.