- Home
- Chhattisgarh
- ■चाम्पा आसपास खबर : •छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘पढ़ाई तुहर द्वार पोर्टल’ लांच.
■चाम्पा आसपास खबर : •छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘पढ़ाई तुहर द्वार पोर्टल’ लांच.
छत्तीसगढ़ : चाम्पा :
______
पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल तक के सभी स्कूल बंद है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं शैक्षणिक गतिविधि पूर्ण रूप से बाधित है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई निरंतर जारी रखने,अपने विद्यालय व शिक्षकों से लगातार जुड़े रहने की दिशा में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी ने पढ़ाई तुहर द्वार पोर्टल लांच कर पूरे प्रदेश में अभिनव योजना लागू की हैं।
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा स्कूल बंद की स्थिति में भी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो मोहल्ला कक्षा, ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की गई है ।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज महारानी लक्ष्मीबाई कन्या माध्यमिक विद्यालय चांपा के छात्र छात्राओं के पढ़ाई की समुचित व्यवस्था हेतु मोहल्ला क्लास का शुभारंभ किया गया। साथ ही पुस्तक वितरण भी किया गया।
* इस अवसर पर जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई तुहर द्वार छत्तीसगढ़ शासन की बहुत अच्छी, प्रशंसनीय एवं महति योजना है। जिससे छात्र छात्राएं मोहल्ला कक्षा एवं ऑनलाइन के माध्यम से अपने विषयों की पढ़ाई अच्छी तरह से कर सकेंगे और आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे।
मोहल्ला कक्षा प्रारंभ करने एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति की अध्यक्षा श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्रीमती शर्मिष्ठा कंसारी, श्रीमती सरस्वत जांगड़े, श्री राजेन्द्र देवांगन,श्री गोपी बरेठ, प्रधान पाठक श्री जगमोहन पैकरा,श्री अभिषेक काल्विन , श्रीमती अन्नपूर्णा शुक्ला, श्रीमती गायत्री ,श्रीमती सरोजनी सोनी वार्ड नंबर 11 की पार्षद सुनयना बरेठ एवं पालकगण विशेष रूप से उपस्थित थे।
[ ●रिपोर्ट, रविन्द्र कुमार द्विवेदी, चाम्पा, छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●●