- Home
- international
- यहां पानी की जगह पेशाब में अंडे उबालकर खाते हैं लोग, जानिए पूरी बात
यहां पानी की जगह पेशाब में अंडे उबालकर खाते हैं लोग, जानिए पूरी बात
खाने पीने के मामले में चीन का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। कीड़ों से लेकर सांप समेत अन्य अजीबोगरीब चीजें खाने के लिए मशहूर चीन से एक और हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आई है। चीन के Zhejiang प्रांत के डोंगयांग शहर में लोग अंडे को सामान्य पानी में नहीं बल्कि यूरिन में उबालकर खाते हैं। वहीं इसमें भी एक बात का ध्यान रखा जाता है कि यूरिन 10 साल की उम्र से कम के बच्चों का हो।
आपका बता दें कि यूरिन में उबालकर अंडों को खाना ये यहां की खाास डिश है। लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं। वहीं उबले अंडों की बिक्री यहां बहुत ज्यादा है। इससे अच्छा-खासा इनकम भी होती है। वहीं इस खास डिश के फायदे भी गजब के हैं।
डोंगयांग के लोगों का मानना है कि यूरिन में उबले अंडे खाने से हीट स्ट्रोक नहीं होता है। इससे सेहत अच्छी रहती है। बता दें कि यूरिन में अंडे उबालकर खाना अब ये उनकी संस्कृति का हिस्सा बन गया है।