- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : श्री विश्वकर्मा जनकल्याण समिति का वनभोज सम्पन्न.
■छत्तीसगढ़ : श्री विश्वकर्मा जनकल्याण समिति का वनभोज सम्पन्न.
♀ श्री विश्वकर्मा जनकल्याण समिति द्वारा सामाज़िक वनभोज कार्यक्रम.
♀ आयोजन समिति के संरक्षक आर सी शर्मा औऱ डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम.
■छुरी झोरा घाट
श्री विश्वकर्मा जनकल्याण समिति द्वारा सामाज़िक वनभोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें 200 से भी अधिक समाज के लोगों ने सपरिवार बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संपूर्ण आयोजन श्री विश्वकर्मा जनकल्याण समिति के संरक्षक द्वय आर सी शर्मा एवं डॉ.माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ के कुशल मार्गदर्शन में सौहाद्र पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। पिकनिक के सफल आयोजन मे अध्यक्ष अवध किशोर, सचिव कन्हैयालाल शर्मा ,कोषाध्यक्ष जीवेंद्र शांडिल्य सहित मनोज शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, राजेश ठाकुर, महेश शर्मा, विजय शर्मा, दामोदर विश्वकर्मा, राम सुंदर शर्मा, रामकुमार शर्मा , अजय विश्वकर्मा , पुन्नी विश्वकर्मा, आदर्श शांडिल्य,कुसुम शर्मा ,निधि एवं शिखा अमूल्य सहयोग रहा। वनभोज को संबोधित करते हुए आर.सी.शर्मा ने वनभोज के महत्व को रेखांकित करते हुए भव्य आयोजन की सराहना की। डॉ.माणिक नवरंग ने सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा,एकता एवं समाज के समयानुकूल ढलने को बुनियादी जरूरत बताया।वनभोज के दौरान महिलाओं,पुरुषों एवं बच्चों के लिए विभिन्न आकर्षक एवं रोचक खेलों का आयोजन भी किया गया। अंत में विजेताओं एवं आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को संरक्षण द्वय आर.सी.शर्मा एवं डॉ.माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल शर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जीवेंद्र शांडिल्य ने किया।समिति ने भविष्य में होने वाले आयोजनों में समाज के सभी सदस्यों से ऐसी ही बड़ी संख्या में भाग लेने के आग्रह के साथ समापन की घोषणा की।
■■■ ■■■