- Home
- Chhattisgarh
- ■दुर्ग : मोहम्मद रफी अंतरराष्ट्रीय सदभावना अवॉर्ड-2021 के लिए क़ासिम रायपुरी सम्मानित हुए.
■दुर्ग : मोहम्मद रफी अंतरराष्ट्रीय सदभावना अवॉर्ड-2021 के लिए क़ासिम रायपुरी सम्मानित हुए.
■रफी फाउंडेशन भिलाई-दुर्ग द्वारा आयोजित.
■मुख्य उपस्थिति धीरज बाकलीवाल महापौर दुर्ग,संदीप वोरा,मंदीप भाटिया,गुरमीत धनई.
■रफी फाउंडेशन के प्रमुख हैं डॉ. ज़मीर फैजी.
■दुर्ग
वाइस ऑफ दुर्ग सिटी और रफी फाउंडेशन के रफी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक शाम मोहम्मद रफी के नाम सम्मान में
आयोजित कार्यक्रम में देश की अनेकों संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके अंतर राष्ट्रीय मदर टेरेसा सदभावना अवार्ड प्राप्त क़ासिम रायपुरी इंटरनेशनल शायर गीतकार सिंगर एंकर विश्व शांति दूत इंडिया को मोहम्मद रफी अंतर राष्ट्रीय सदभावना अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया फ़ूल माला पहनाकर शाल श्रीफल सम्मान पत्र भेंट कर महापौर श्री धीरज बाकलीवाल जी के कर कमलों द्वारा इस मौके पर डाक्टर ज़मीर फैजी, संजय लरोकर,संजय दुबे ने भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया क़ासिम रायपुरी का, 1994 लगातार भारत सदभावना यात्रा कर एक लाख किलो मीटर का लक्ष्य पूरा कर चुके भारत सरकार के सहयोग से शीघ्र ही विश्व सद्भ्वना यात्रा पर जाने का संकल्प लिए हुए फिल्म अभिनेता मरहूम सुनील दत्त साहब के साथ भी क़ासिम रायपुरी सदभावना यात्रा कर चुके हैं इन सराहनीय प्रयासों के लिए रफी फाउंडेशन द्वारा संस्था प्रमुख डाक्टर ज़मीर फैजी ने सम्मान करवाया है
कार्यक्रम में मंच पर मौजूद सभी सिंगरों ने मधुर वाणी में रफी साहब के पुराने गीतों को प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांधा चार चांद लगाए कार्यक्रम के आयोजक सिंगर डॉक्टर ज़मीर फैजी,संजय लारो कर, जया भारद्वाज, राहुल शर्मा, राजेश शर्मा, अभय शर्मा, दीपक शर्मा, रविंद्र जैन, अविनाश तिवारी, क़ासिम रायपुरी आदि ने गीतों गजलों से समां बांधा काफी तादाद मौजूद दर्शक अतिथि संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया शाम 7:00 बजे शुरू होकर कार्यक्रम रात्रि 12:00 बजे तक चलता रहा पहली बार संगीत का कार्यक्रम पुराना बस स्टैंड दुर्ग में इतना कामयाब कार्यक्रम साबित हुआ कार्यक्रम को बड़े ही निराले अंदाज में सफल संचालन किया क़ासिम रायपुरी ने आप एक मशहूर इंटरनेशनल शायर गीतकार फिल्म कहानीकार सिंगर एंकर विश्व शांति दूत इंडिया के रूप में जाने जाते हैं●
■■■ ■■■