- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़.
■छत्तीसगढ़.
♀ उत्तरप्रदेश में भाजपा को ज्यादा सीटें, बसपा का सूपड़ा साफ-बृजमोहन अग्रवाल.
भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जनता का झुकाव स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी के निष्पक्ष प्रशासन और विकास की तरफ है। इस बार यूपी में भाजपा को पहले से अधिक सीटें मिलेंगी, सपा थोड़े में सिमटेगी, वहीं बसपा का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता मान चुकी है कि अगर यूपी से गुंडाराज मिटाना है, विकास करवाना है और नया उत्तर प्रदेश बनाना है तो यह काम भारतीय जनता पार्टी के मोदी-योगी और कमलफूल ही कर सकते है। श्री अग्रवाल आज पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि वे पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश चुनाव प्रबंधन में पीलीभीत जिले में थे। इन दिनों मैंने महसूस किया कि जनता का झुकाव विकास की तरफ है, मोदी और योगी की तरफ है। जनता ये मानती है कि यूपी से गुंडाराज समाप्त करने, विकास कराने और नया यूपी बनाने का काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी, कमल फूल और मोदी-योगी हीं कर सकते हैं। इससे पूरी यूपी की जनता मोदी-योगी के साथ हैं। मुझे लगता है कि इस विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से पार्टी विजयी होगी और पहले से ज्यादा सीटें आएंगी।
श्री अग्रवाल ने सपा के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि दावा पिछले विधानसभा में भी किया गया था लेकिन सपा मात्र 40 सीटों पर आकर रुक गई थी। उत्तर प्रदेश के लोगों ने सालों बाद योगी सरकार में कानून का राज और विकास देखा है। सालों बाद गुडे बदमाश दुबके हुए हैं, जेलों में हैं। उनको डर लगता है कि कहीं हम मारे न जाएँ इसलिए जेलों में जाकर बंद हो रहे हैं। वहाँ पहली बार अवैध कब्जे, अतिक्रमण, दादागिरी पर लगाम लगी है। महिलाएं पहली बार सुरक्षित महसूस कर रही हैं इसलिए वहाँ पर लोगों में उत्साह है और वातावरण पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बना हुआ है। यूपी में भाजपा की इस बार पहले से ज्यादा सीटें आएंगी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस साम्प्रदायिक राजनीति करती है और वर्ग विशेष का भयादोहन करती है जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास पर चलती है। किसी की तुष्टि नहीं और सबकी संतुष्टि पर चलती है। भाजपा सबको साथ लेकर चलने का काम करती है परंतु गुंडे बदमाश जिनको प्रश्रय देते थे उनका तिलस्म अब टूटने लगा है। अवैध कमाई करने वाले लोगों के खैरख्वाह अखिलेश यादव थे, उनसे पूरा यूपी परिचित है। भाजपा इस चुनाव में तुष्टिकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के निर्णय में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उन्हें अब पूरा देश जान चुका है। अब पूरा देश जान चुका है कि आतंकवाद के गलेबाज कौन हैं, बदमाशों को प्रश्रय देने वाले कौन है, यूपी में अशांति पैदा करने वाले, चारागाह बनाने वाले कौन हैं।
●●●●●
♀ कांग्रेस और कालाबाजारी एक सिक्के के दो पहलू-बृजमोहन अग्रवाल.
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर खाद की कालाबाजारी कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता को रबी फसल के लिए खाद नहीं मिल रहा है। जनता खाद के लिए दर-दर भटक रही है और पूरे प्रदेश में खुले बाजार में खाद की खुलेआम कालाबाजारी जारी है। प्रदेश सरकार व कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में 265 रुपये का यूरिया 800-900 रुपये में व 1200 का डीएपी 1600 व 1800 में बिक रही है। सरकार खुद ही पूरे प्रदेश में खाद की कालाबाजारी कराने में व्यस्त है, और जनता खाद को लेकर त्रस्त है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं व बाजार से ब्लैक में खाद खरीदने मजबूर हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि आज तो महासमुंद जिले के सरायपाली के आसपास के किसान खाद न मिलने से व खाद के ब्लैक मार्केटिंग से मजबूर होकर सड़क पर उतर गए हैं और नेशनल हाईवे को जाम कर रखा है अमूमन यही स्थिति पूरे प्रदेश में है। किसान खाद के लिए भटक रहे है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के बजाए खानापूर्ति में लगी हुई है। अधिकारी दुकानदारों से अवैध वसूली में मस्त हैं, मुख्यमंत्री किसानों की समस्या सुलझाने के बजाय अपने आकाओ को खुश करने उत्तर प्रदेश चुनाव में व्यस्त है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद शुरू के 3 साल जैसे किसानों को त्रासदी सहना पड़ा था आज वही स्थिति फिर पैदा हो गई है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में रबी फसल के किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है जिससे जनाक्रोश की स्थिति है और अब किसान सड़क पर उतर रहे हैं किसानों के साथ जो अन्याय हो रहा है वह किसी स्थिति में भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है।
श्री अग्रवाल ने कहा की खाद-बीज उपलब्धता पर सरकार समय रहते ध्यान नहीं दे पाती इनकी सोच ही किसानों के हित के लिए नहीं है इन्हीं सब कारणों से ऐसी स्थिति पैदा होती है। उन्होंने खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने व किसानों को सरलता से खाद व सही दर पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।
●●●●●
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■