- Home
- Chhattisgarh
- ■जन्मदिन : पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत ‘कसही’ के युवा सरपंच राकेश आडिल ने अपनी पुत्री युक्ता का जन्मोत्सव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण कर मनाया गया.
■जन्मदिन : पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत ‘कसही’ के युवा सरपंच राकेश आडिल ने अपनी पुत्री युक्ता का जन्मोत्सव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण कर मनाया गया.
■पाटन-जिला :दुर्ग.
पाटन अस्पताल में मरीजो को फल व जूस वितरण कर बेटी का मनाया जन्म दिन। पाटन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कसही के युवा सरपंच व मनवा कुर्मी युवा समाज के सलाहकार राकेश आडिल ने अपनी सुपुत्री युक्ता आडिल का जन्म दिवस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में मरीजो के बीच मनाया केक काटने के बाद सभी भर्ती हुए मरीजो को फल वितरण किया गया साथ ही उन मरीजो के साथ आए परिजनों को जूस वितरण किया गया पूरे अस्पताल को गुब्बारों से सजाया गया था राकेश आडिल ने बताया की उनके दोनों बच्चे का जन्म इसी अस्पताल में हुआ है मेरी इच्छा थी कि मैं अपने बच्चो का जन्म दिवस इसी अस्पताल में मनाउ जिससे मेरे बच्चो में समाज सेवा का भाव जगे साशकीय अस्पताल में अब पहले से बहुत अच्छा इलाज की व्यवस्था है लोगो को इनका लाभ लेना चाहिए युवा अध्यछ युगल किशोर आडिल ने राकेश की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि समाज व गाव का प्रतिनधि जब इस तरह का कोई पहल करता है तो उससे जन मॉनस में अच्छा सन्देश जाता है राज प्रधान मेहत्तर वर्मा ने कहा कि राकेश आडिल का यह कार्य लोगो को एक नया सन्देश देगा अस्पताल में कार्यरत कर्मचारीगण आज बहुत खुश दिखे और प्रतिक्रिया स्वरूप कर्मचारियों ने कहा कि यह पहला आयोजन है जिसमे कोई जनप्रतिनिधि अपनी बच्ची का जन्म दिन अस्पताल में मनाया खूब साज सज्जा की इन कर्मचारियों ने काफी तारीफ की जन्म दिवस के अवसर पर उपाधयछ उपाधयछ आशीष वर्मा योग प्रभारी धीरेन्द वर्मा सलाहकार राजू वर्मा छेत्र प्रधान दानेस्वर वर्मा लुकेश वर्मा सन्तोष वर्मा राजमंत्री दुष्यन्त वर्मा शेखर वर्मा त्रिभुवन वर्मा टोकेंद्र वर्मा सुनील वर्मा कोमल वर्मा योगान्त वर्मा मनीष वर्मा जितेश वर्मा नीलमणि वर्मा काजल वर्मा ज्योति वर्मा नरेश वर्मा दीना वर्मा रमेश वर्मा डुमन वर्मा के अलावा स्वजातीय व साथीगण उपस्थित थे.
■■■ ■■■ ■■■