- Home
- Chhattisgarh
- ♀ छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ‘बैगलेस डे’ का निर्णय लिये जाने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया.
♀ छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ‘बैगलेस डे’ का निर्णय लिये जाने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया.
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्कूलों में शनिवार को “बैगलेस डे” करने का फैसला किया है। “बैगलेस डे” में बच्चे बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे और इस दिन स्कूलों में योगा, व्यायाम खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाएगी। ज्ञात हो कि कुछ माह से छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल जी, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी, तथा विभागीय मंत्री समाज कल्याण श्रीमती अनिला भेड़िया जी से लगातार पत्र व्यवहार के माध्यम से स्कूलों तथा महाविद्यालयों में नियमित योगाभ्यास करने की मांग की जा रही थी।
उक्त मांगों पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा स्टूडेंट्स के लिए प्रारंभिक मास्टर प्लान में छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शनिवार को होगा “बैगलेस डे”, जिसमें बच्चे हर शनिवार को अब खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे। शिक्षा को रोचक, व्यवहारिक और अपने आसपास के माहौल से जोड़ने के लिए बहुत अच्छा कदम है। इस नए कदम से बच्चे में स्कूल आने के प्रति रुचि जागृत होगी वही उन्हें स्कूल से जुड़े रखने में भी मदद मिलेगी तथा बच्चों को स्कूली शिक्षा, ज्ञानवर्धन के साथ-साथ मनोरंजन भी लगेगी।
छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रारंभिक ही सही बहुत अच्छा पहल है। जिसमें बच्चों को स्कूल जाने में मजा आएगा तथा स्कूल जाने के प्रति उनकी रुचि बढ़ेगी। स्कूलों में सिखाई जाने वाली योगाभ्यास उनके भविष्य को उज्जवल करने का साधन बनेगा तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजक भी रहेंगे। छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह के साथ में योग आयोग के जिला व ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश दुबे, त्रिलोक कुमार नागेश, लिली ठाकुर, राजेश त्रिवेदी, रश्मि पांडे, दीपक पांडे, शंकर यादव, सतीश बरेठ, अजय रजक, अनुराग विश्वकर्मा, सुनील कौशिक, नरेंद्र निर्मलकर, गोविंद सिंह, वर्षा ठाकुर, प्रताप, संतोष रजक, हमीदा बेगम, अश्विनी सिंह, मोनिका पाठक, बृजेश शुक्ला, कोमल ग्वाला, नारायण चन्द्रा, संदीप कुम्भकार, गिरिवर साहू, रमाकांत पाण्डेय, गणेश साहू, ओमकार दास, अनामिका यादव, नवीन, राखी कौशिक, विधि डोंगरे, शशिकला, सत्यनारायण, रामेश्वर, बषन्त पांडे, रत्नेश कश्यप, जया, श्वेता गुप्ता, उमा दुबे, निधि डोंगरे, नीलम, ऋतु, प्रितिबाला, नीलम नामदेव, केशव गोरख, कर्ण सिंह ठाकुर, पुष्पांजलि सतपथी, विनोद कुमार,अश्विनी सिंह, ज्योति दास, रामेश्वर सिंह ठाकुर, मनीषा गोपाल, नीलाम्बर पटेल, कीर्ति, अब्दुल, खालिद, आदि लोगो के द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार व्यक्त किया गया।
[ ●राजन कुमार सोनी,छत्तीसगढ़ हेड न्यूज़ प्रभारी,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ]
●●●●● ●●●●●