⛔ पंजाब आसपास [ विधानसभा का विशेष सत्र असिस्टेंट सालिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन की लीगल ओपिनियन के बाद, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने फैसला बदला, रद्द. ]
पंजाब : ‘ आम आदमी पार्टी ‘ के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा –
कैबिनेट के फैसले को राज्यपाल कैसे खारिज कर सकते हैं? फिर तो जनतंत्र खत्म है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा –
राज्यपाल द्वारा विधानसभा न चलने देना, लोकतंत्र पर बड़े सवाल खड़े करता है. लोकतंत्र को करोड़ों लोगों द्वारा चयनित प्रतिनिधि चलायेंगे या केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त व्यक्ति ❓
पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा-
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने ‘ आप ‘ सरकार का एक और असंवैधानिक काम को रोककर सराहनीय काम किया है.
सदन में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा-
मैं राज्यपाल के फैसले का स्वागत करता हूँ. विधानसभा का कोई नियम या कानून सरकार को एैसा सत्र बुलाने की अनुमति नहीं देता है.
[ • ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ पंजाब प्रतिनिधि ]
🔴🔴🔴🔴🔴