- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : कांग्रेस सरकार बताए.. केंद्र द्वारा प्रति व्यक्ति चावल का क्या किया.. 5127 करोड़ रु. राशन के घोटाले का मामला – बृजमोहन अग्रवाल
छत्तीसगढ़ : कांग्रेस सरकार बताए.. केंद्र द्वारा प्रति व्यक्ति चावल का क्या किया.. 5127 करोड़ रु. राशन के घोटाले का मामला – बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : प्रदेश में राशन के एक बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। 5127 करोड़ रुपये के इस घोटाले में सरकार अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रही है। इस मामले पर बृजमोहन अग्रवाल जी ने बयान दिया और कहा कि, हम तो हमेशा से ही सरकार से जानकारी मांग रहे हैं कि, सरकार बताए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए प्रति व्यक्ति चावल का क्या किया..? कितना बांटा, कितना बचाया और कितना बेच दिया..? प्रदेश की भूपेश सरकार के पास ना कोई नीति है और ना ही किसी प्रकार का नियंत्रण। अनियंत्रित सरकार होने के कारण ही पूरा छत्तीसगढ़ आज भ्रष्टाचार के आगोश में समा गया है। यह सरकार बड़ी ही बेशर्मी के साथ गरीबों के चावल खाने का काम कर रही है। इस घोटाले में कांग्रेस के नेता शामिल है, सभी नेताओं ने मिल के पैसों की बंदरबांट की है।
सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करती है कांग्रेस : बृजमोहन अग्रवाल
बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि, यह सरकार सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करती है। इसके लिए ही कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में शराबबंदी के मुद्दे शामिल किए थे, जिसे आज तक पूरा नही किया आज फिर आरक्षण से वोटबैंक को साधने की कोशिश की…जिस सरकार ने आज तक एक भी वादे पूरे नहीं किये, वो आगे भी लोगों के साथ छलावा ही करेगी। प्रदेश में चारों तरफ फैली बदहाली के लिए इस सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। इसलिए इस सरकार को सत्ता उखाड़ फेंकना होगा, जिससे इस प्रदेश का विकास हो सके।
[ •राजन कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ हेड न्यूज़ प्रभारी ]
🟥🟥🟥