- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण को लेकर कहा कि, विधिक सलाहकार एकात्म परिसर में बैठते है…., राज्यपाल भाजपा के दबाव में हैं….,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण को लेकर कहा कि, विधिक सलाहकार एकात्म परिसर में बैठते है…., राज्यपाल भाजपा के दबाव में हैं….,
आरक्षण पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि राज्यपाल भाजपा के दबाव में हैं. विधिक सलाहकार एकात्म परिसर में बैठते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल विभाग तैयार करता है. कैबिनेट मंजूरी देता है और विधानसभा में चर्चा के बाद पारित होता है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पारित हुआ है. कोई विपक्ष के सदस्य नहीं है, जिन्होंने इसमें भाग न लिया हो. यह दुर्भाग्य की बात है कि रमन सिंह ऐसा सोचते हैं कि यह विधानसभा का बिल नहीं मुख्यमंत्री का बिल है. भाजपा ने अब तक राज्यपाल से यह नहीं कहा कि आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर होना चाहिए. ये विधिक सलाहकार एकात्म परिसर में बैठते है, राज्यपाल भाजपा के दबाव में है.
सीएम बघेल ने कहा कि राज्यपाल के सवालों के जवाब भेजे जा चुके है. कुल मिलाकर राज्यपाल को हस्ताक्षर नहीं करना है. अगर हस्ताक्षर नहीं करना है तो राज्यपाल सरकार को बिल वापस करे. राज्यपाल इसे अनिश्चितकाल तक रखने का बहाना ढूंढ रही है. इनके विधिक सलाहकार विधानसभा से बड़े हो गए हैं.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]