- Home
- Chhattisgarh
- •भिलाई : छत्तीसगढ़ बजरंग दल पूर्ण रूप से हिंदुत्व के लिए काम करने वाला संगठन है : बजरंग दल किसी प्रकार का प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है, जहाँ से कोई भी कभी भी किसी को निकाल दे – रतन यादव, प्रदेश संयोजक
•भिलाई : छत्तीसगढ़ बजरंग दल पूर्ण रूप से हिंदुत्व के लिए काम करने वाला संगठन है : बजरंग दल किसी प्रकार का प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है, जहाँ से कोई भी कभी भी किसी को निकाल दे – रतन यादव, प्रदेश संयोजक
भिलाई [प्रेस कॉन्फ्रेंस :इंडियन कॉफी हाउस सुपेला से प्रदीप भट्टाचार्य] : छत्तीसगढ़ बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन यादव ने आज पत्रकारवार्ता में पत्रकारों को बताया –
छत्तीसगढ़ बजरंग दल पूर्ण रूप से हिंदुत्व एवं मानवता के हितों के लिए कार्य करने वाला संगठन है. यह संगठन किसी प्रकार का प्रा. लि. कंपनी नहीं है, जहाँ से कोई भी कभी भी किसी को निकाल दे और वो भी ऐसे कार्यकर्ता को जिन्होंने अपने जीवन को स्वर्णिम 30 साल संगठन को दिया है.
पिछले दिनों समानान्तर संगठन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रतन यादव, रवि निगम, कमल साव को संगठन से पदमुक्त कर दिया गया, इसके जवाब में छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने कहा –
एक बात स्पष्ट करना चाहूंगा, संगठन किसी की जागीर नहीं. संगठन में कार्य करते हुए हमारा बहुत से विधर्मियों के साथ वाद – विवाद हुआ है. कोर्ट में मामले चल रहे हैं. कई प्रकार के धाराओं के तहत हम पर कारवाई हुई है. मैं पूछना चाहता हूँ क्या यह हम अपने निजी स्वार्थ के लिए किया है. यह शुद्ध रूप से हम संगठन के आन, बान, शान के लिए किए और हिंदुत्व की रक्षा के लिए किए. यहाँ कुछ लोग गैंग बनाकर संगठन के अंदर हमारा भविष्य तय करेंगे. हम इसको सिरे से खारिज करते हैं और इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे और निरंतर छत्तीसगढ़ में बजरंग दल का कार्य करते रहेगी हमारी पूरी टीम.
रतन यादव ने आगे कहा –
आज संगठन को पूरा राजनीति का केंद्र बनाकर रख दिया गया है जबकि शुरू से हमें समझाया गया कि हमको राजनीति करने वाले व्यक्तियों से दूर रहना है, हमें शुद्ध रूप से हिंदुत्व का कार्य करना है. मगर कुछ दिनों से संगठन के अंदर में राजनीतिकरण हावी हो गया है, इसलिए संगठन का उपदेश हम सबको ना दें. हमें क्या करना है, हम अच्छी तरह से जानते हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं –
कि मैं दायित्व की मांग कर रहा हूँ ❓ रतन यादव ने कहा, एक बात बताना चाहता हूँ कि दायित्व मेरे लिए पहले मायने नहीं रखता और ना आज रखता है. रतन यादव जमीन पर उतरकर कार्य करने में विश्वास रखता है न कि एयरकंडीशन में बैठकर हवाबाजी ❗
मुझे बजरंग दल के नाम से जानते हैं. मैं झुकने वाला नहीं, अंतिम सांस तक इनसे लड़ता रहूँगा.अभी तो मैं जो लड़ाई लड़ रहा हूँ मिशनरी और विधर्मियों से लड़ रहा हूँ. इसके साथ – साथ अपने अंदर बैठे हुए अपने बीच में ‘ जयचंद ‘ को जो एजेंट का कार्य कर रहे हैं, उनको सबक सिखाना है. संगठन के ऊपर हमारे अधिकारियों ने आश्वत किया है कि 6 महीने के अंदर संगठन से कार्यवाही कर दी जाएगी. आप निश्चिंत होकर काम करते रहें. मैं धर्मांतरण की लड़ाई पूरे छत्तीसगढ़ में जगह – जगह प्रवास करके लड़ रहा हूँ.
आगे रतन यादव ने कहा –
बजरंग दल प्रहार करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब देता है और अगर प्रहार का जवाब प्रहार और हिंसा है और यही अनुशासनहीनता है तो क्षमा करे ऐसी सोच को पुनरमूल्यांकन किया जाना चाहिए. बजरंग दल अगर आक्रमक हुआ है तो अधर्म के विरुद्ध हुआ है और अगर अधर्म के विरुद्ध आक्रामक नहीं होना था तो यह कार्य विश्व हिंदू परिषद स्वयं ही कर लेता.
अगर कोई हमारे बहन बेटियों पर बुरी नज़र डालेगा तो एक भाई एक पिता की दृष्टि से गाली क्या, उसकी आँखें निकाल लेना चाहिए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ बजरंग दल के दुर्ग विभाग संयोजक रवि निगम, जिला मंत्री कमल साव, जिला संयोजक रवि भारती, सह संयोजक कुशल तिवारी, सतसंग प्रमुख इंद्रजीत महाराज, जिला संयोजक अजय सेन, जेवरा – सिरसा संयोजक राजा साहू, विशाल ताम्रकर, ऋषभ जैन, विमल पटेल, ईश्वर गुप्ता, सीता ठाकुर, अजय सिंह, रंजीत साहू, ओमेश बिसेन और सेकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
🟥🟥🟥