- Home
- Chhattisgarh
- देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई : क्वांर नवरात्रि में योगदान देने वाले सेवादारों का सम्मान : नवमी को परमेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा, हवन, महा आरती, कन्या पूजन, जोत – जवारा और भोग – भंडारा का हुआ आयोजन
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई : क्वांर नवरात्रि में योगदान देने वाले सेवादारों का सम्मान : नवमी को परमेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा, हवन, महा आरती, कन्या पूजन, जोत – जवारा और भोग – भंडारा का हुआ आयोजन
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली में शारदीय क्वांर नवरात्रि के आयोजन को सफल बनाने वाले सेवादारों का देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा सम्मान किया गया। नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को परमेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा, हवन, महाआरती, कन्या पूजन, जोत-जवारा विसर्जन एवं भोग-भंडारा का आयोजन सम्पन्न हुआ। मुख्य यजमान समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन एवं उनकी पत्नी सुमन देवांगन की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के अंतिम दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के संरक्षक मुरलीधर देवांगन, रामानंद देवांगन एवं विष्णु लाल देवांगन ने चैत्र नवरात्रि पर्व में सक्रिय योगदान देने वाले सेवादारों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में मंदिर प्रभारी राजू देवाँगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, जोगिन्दर ताँडी, पं. शिवनारायण मिश्रा, पं. विनय मिश्रा, सोहन लाल देवाँगन, श्रवण देवाँगन, चैनेश्वर देवाँगन, गोवर्धन देवांगन, जनार्दन देवांगन, दयाराम देवाँगन, देवव्रत देवांगन, अनुज भुआर्य, मंदिर में रात्रि कालीन सेवा हेतु जुगल किशोर देवांगन, ईश्वरी देवांगन, चैनेश्वर देवांगन, होमलाल देवांगन, दिनेश देवांगन, राजविक्रम देवांगन, गजेन्द्र देवांगन, राजू देवांगन, लखन देवांगन, थानेश्वर देवांगन, हरिश्चंद्र देवांगन, रेशमलाल देवांगन, श्रवण देवांगन, उचित देवांगन, जस गीत सेवा के लिए प्रभारी श्रीमती जयश्री देवांगन एवं उनकी टीम के गायक एवं वादकों को तथा भजन एवं भक्ति गीत के लिए सांस्कृतिक प्रभारी रामगोपाल देवांगन एवं उनकी टीम को सम्मानित किया गया। गरबा के आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी देवांगन एवं लक्ष्मी देवांगन को सम्मानित किया गया।
परमेश्वरी मंदिर में जोत जलाने वालों को समिति की ओर से विशेष प्रसाद का पैकेट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, हेमकैलाश देवांगन, शांतिलाल देवांगन, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती सुमन देवांगन, अध्यक्ष उषा देवांगन, सभी विभागों के प्रभारी, पदाधिकारी एवं श्रद्धालु गण भारी संख्या में उपस्थित थे। नवरात्रि पर्व के समस्त आयोजन को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रदर्शन समिति के सचिव विनोद देवांगन ने किया।
ये जानकारी देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने दी.
🟥🟥🟥🟥🟥