- Home
- Chhattisgarh
- महादेव ऐप : महादेव आनलाइन संचालक रवि उप्पल दुबई में गिरफ्तार : सट्टेबाजी में मनीलॉन्ड्रिंग और हवाला केस में 3 साल से फरार
महादेव ऐप : महादेव आनलाइन संचालक रवि उप्पल दुबई में गिरफ्तार : सट्टेबाजी में मनीलॉन्ड्रिंग और हवाला केस में 3 साल से फरार
छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ :
3 साल से फरार महादेवएप का मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल दुबई में पकड़ा गया.
दुबई जेल से भारत लाने की तैयारी में जुटी ईडी. इस समय रवि उप्पल को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर दुबई जेल में रखा गया है. प्रत्यपर्ण संधि के तहत विदेश मंत्रालय को दस्तावेजी साक्ष्य सहित पत्र लिखा गया है. भारत लाने के बाद अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.
ईडी के माने तो भिलाई निवासी रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर दोनों महादेवएप सट्टा के प्रमोटर हैं. उनके साथ कई बड़े लोग भी जुड़े हुए हैं, जो फायनेंस करते हैं.
रवि उप्पल [43] और सौरभ चंद्राकर [28] दोनों 3 साल पहले परिवार लेकर दुबई शिफ्ट हो गए थे. वहीं से सट्टेबाजी का नेटवर्क चला रहे थे. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अपराध से हुई अनुमानित आय 6,000 करोड़ रुपये है.
चुनाव के समय रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर से जुड़े भिलाई के ही शुभम सोनी का एक वीडियो आया था. होटल का भी वीडियो वायरल हुआ था. उसने कहा था –
पूर्व सरकार से जुड़े लोगों को 508 करोड़ रु. देने का दावा किया है.
🟥🟥🟥🟥🟥