- Home
- Chhattisgarh
- देश की ख्यातिलब्ध बांग्ला लेखिका स्मृति दत्ता के सुपुत्र स्व. अमिताभ दत्त के प्रथम बरसी में ‘बंगीय साहित्य संस्था’ और ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
देश की ख्यातिलब्ध बांग्ला लेखिका स्मृति दत्ता के सुपुत्र स्व. अमिताभ दत्त के प्रथम बरसी में ‘बंगीय साहित्य संस्था’ और ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
बांग्ला की सुप्रसिद्ध लेखिका एवं ‘बंगीय साहित्य संस्था’ की उप सभापति श्रीमती स्मृति दत्ता के सुपुत्र स्व. अमिताभ दत्त का महाप्रयाण 7 अक्टूबर 2023 को हुआ था. 53 वर्षीय अमिताभ दत्त एलआईसी में पदस्थ थे.
26 सितम्बर, 2024 को स्मृति दत्ता के निवास नेहरूनगर में बरसी शोकसभा में ‘बंगीय साहित्य संस्था’, ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’, ‘जीवन बीमा निगम’, ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ परिवार और शहर के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में पहुँचकर नम आँखों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.
▪️शत् शत् नमन
• स्मृति दत्ता
• पत्नी शर्मिला दत्ता
• पुत्र अभिषेक दत्ता
• पुत्री वंशिका दत्ता
• बंगीय साहित्य संस्था
• मुक्तकंठ साहित्य समिति
• छत्तीसगढ़ आसपास
• एलआईसी परिवार
🙏
👉 श्रीमती स्मृति दत्ता
👉 [बाएँ से] ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य, ‘बंगीय साहित्य संस्था’ के उप सचिव प्रकाशचंद्र मण्डल, स्मृति दत्ता और ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के उपाध्यक्ष आलोक कुमार चंदा
👉 [बाएँ से] हिंदू मिलन मंदिर के पं. वासुदेव भट्टाचार्य, प्रदीप भट्टाचार्य, समाजसेवी सुबीर रॉय, स्मृति दत्ता और आलोक कुमार चंदा
👉 शांति भोज
👉 [बाएँ से] प्रकाशचंद्र मण्डल, स्मृति दत्ता और कवि पी आर नायडू
👉 [बाएँ से] प्रकाशचंद्र मण्डल, वासुदेव भट्टाचार्य और नेहरूनगर कालीबाड़ी के पंडित
_____________