- Home
- breaking
- international
- TRUMP MEME Coin ने लॉन्च होते ही लगाई 300-500 फीसदी की छलांग, कुछ ही घंटों में निवेशकों को बनाया मालामाल, ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $1 बिलियन तक पहुंचा
TRUMP MEME Coin ने लॉन्च होते ही लगाई 300-500 फीसदी की छलांग, कुछ ही घंटों में निवेशकों को बनाया मालामाल, ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $1 बिलियन तक पहुंचा
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में बस एक-दो घंटे का समय शेष रह गया है। राष्ट्रपति की शपथ लेने से पहले ट्रंप ने हाल ही में अपने नए मीम कॉइन $TRUMP को लॉन्च किया। लॉन्च होते ही ट्रंप मीम कॉइन ने क्रिप्टो बाजार (Crypto Markets) में तहलका मचा दिया है। लॉन्च होते ही 300 फीसदी की तेजी दिखाई। इसने निवेशकों को तुरंत मालामाल बना दिया। इसकी शुरुआती कीमत $0.18 थी, जो कुछ ही घंटों में बढ़कर $7.1 तक पहुंच गई है। इसे लेकर निवेशकों के बीच इसे लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
बता दें कि $TRUMP मीम कॉइन को 19 जनवरी 2025 को सोलाना नेटवर्क पर लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत $0.18 थी, जो कुछ ही घंटों में बढ़कर $7.1 तक पहुंच गई। इस दौरान टोकन का मार्केट कैप 4.25 अरब डॉलर तक पहुंच गया। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस टोकन ने लॉन्च के बाद पहले दो घंटे में 4,200 फीसदी की तेजी दिखाई।
डोनाल्ड ट्रंप ने किया प्रचार
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर $TRUMP मीम कॉइन का प्रचार किया था। न्होंने अपने समर्थकों से कहा, “यह जीत का जश्न मनाने का समय है। मेरे खास ट्रंप समुदाय का हिस्सा बनें। इस प्रकार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस टोकन को लेकर तेजी से चर्चा होने लगी।
ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $1 बिलियन तक पहुंचा
टोकन के लॉन्च के बाद, कई निवेशक और क्रिप्टो समर्थक इस मीम कॉइन को खरीदने के लिए दौड़ पड़े। ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $1 बिलियन तक पहुंच गया, जिससे यह साफ पता चलता है कि बाजार में इसके प्रति गहरी दिलचस्पी है। हालांकि, कुछ निवेशकों ने इसे लेकर संदेह भी व्यक्त किया कि क्या यह एक स्थायी निवेश होगा या केवल एक अस्थायी उछाल।
ट्रंप के बाद उनकी पत्नी की मीम कॉइन का जलवा
डोनाल्ड ट्रंप के बाद उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने भी अपनी मीम कॉइन लॉन्च की है। कुछ ही घंटे में इसमें 24,000 परसेंट की तेजी आई है। दोनों कॉइन की फुली डाइल्यूटेड वैल्यू 60 अरब डॉलर पहुंच गई और इसके साथ ही ट्रंप दंपति दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
$MELANIA की डिमांड बढ़ने से $TRUMP में गिरावट आई और कुछ ही मिनट में इसका 7.5 अरब डॉलर मार्केट कैप साफ हो गया। हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद $TRUMP में फिर से तेजी आई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेलानिया ट्रंप की मीम कॉइन की 89 फीसदी सप्लाई एक ही सिंगल वॉलेट में है। मेलानिया ने सोशल मीडिया पर $MELANIA को लॉन्च करने की घोषणा की। इसके लॉन्च होते ही लोग ट्रंप की मीम कॉइन को बेचकर धड़ाधड़ इसका रुख करने लगे। ट्रंप की कॉइन 30 डॉलर तक गिर गई थी लेकिन फिर यह उछलकर 50 डॉलर तक जा पहुंची।
ट्रंप दंपति दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए
मेलानिया ट्रंप के मीम की शुरुआत लगभग जीरो से हुई और देखते ही देखते इसकी कीमत 13 डॉलर तक पहुंच गई। इसके साथ ही इसकी फुली डाइल्यूटेड वैल्यू भी 13 अरब डॉलर पहुंच गई। लेकिन इस मीम कॉइन ने ट्रंप की मीम कॉइन को झटका दे दिया। $MELANIA से $TRUMP की वैल्यू में 50% तक गिरावट आई। लेकिन फिर यह संभल गई। दोनों कॉइन की फुली डाइल्यूटेड वैल्यू 60 अरब डॉलर पहुंच गई और इसके साथ ही ट्रंप दंपति दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
सतर्क रहने की जरूरत
अर्थशास्त्र के विशेषज्ञों के मुताबिक $TRUMP मीम कॉइन ने भले ही शुरुआती सफलता हासिल की है, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी का बाजार बहुत ज्यादा अस्थिर होता है। मीम कॉइन्स अक्सर मजाक के रूप में शुरू होते हैं और अगर ज्यादातर लोग इसे खरीदने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो उनकी कीमत गिर सकती है। निवेशकों को सतर्क रहना होगा और अपनी वित्तीय योजनाओं को समझदारी से बनाना होगा।